NEWS: 6 माह से फरार चल रहा मादक पदार्थ का तस्कर राहुल बंजारा,चढ़ा मनासा पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर

6 माह से फरार चल रहा मादक पदार्थ का तस्कर राहुल बंजारा

NEWS: 6 माह से फरार चल रहा मादक पदार्थ का तस्कर राहुल बंजारा,चढ़ा मनासा पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर

मनासा: एसपी अमित तोलानी द्वारा अपराधो में फरार आरोपीयो की धरकपड हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था। इसी तारतम्य में एएसपी सुंदरसिंह कनेश व मनासा एसडीओपी सुश्री यषस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी नीलेश सोलंकी के नेतृत्व में थाना मनासा टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी में 06 माह से फरार 2500 रू का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 30.02.2023 को उनि० भोपालसिंह सिसोदिया थाना मनासा द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए हनुमान मंदीर के सामने कालेज के पास आमरोड मनासा से एक महिला व एक पुरूष कालासिंह पिता हंसासिंह रायसिख निवासी हनुमानगढ व उसकी पत्नी विमलाबाई पति कालासिंह को दो बेगो में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सहित गिरफ्तार किया गया था।

जिसमें आरोपी राहुल पिता जगदीश दायमा बंजारा निवासी खेडी दायमा थाना मनासा का घटना दिनांक से फरार था। जिसकी तलाश के हरसंभव प्रयास किये गये।  फिर भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी थी। जिस पर आरोपी राहुल कि गिरफ्तारी हैतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2500 रूपये की ईनामी घोषणा भी की गयी थी।

आरोपी राहुल को मुखबिर सूचना व टेक्नीकल साक्ष्यों के आधार पर तलाश कर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.07.2023 को गिरफ्तार किया। वंही आरोपी से पुछताछ कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल MP 09 ANX 7785 वजह सबुत में जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जहा माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।

सराहनीय कार्य- इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम प्रआर नरेन्द्र नागदा,आर पंकज भलवारा,आर लोकेश मालवीय,आर जितेन्द्र जाटव,मआर खुशबु जाटव, आर मुकेश मछार, सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।