BIG NEWS : मनासा पहुंची खाद्य विभाग की टीम, इन दुकानों पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही, टोस्ट और घी के लिए नमूने, अब जांच रिपोर्ट के इंतजार में अधिकारी, पढ़े खबर
मनासा पहुंची खाद्य विभाग की टीम
नीमच। आयुक्त खाद्य सुरक्षा भोपाल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शुक्रवार को मनासा स्थित 2 फर्मों का आकस्मिक निरीक्षण किया। एक फर्म टोस्ट की होलसेल एजेंसी एवं एक फर्म किराना बाजार पर खाद्य पदार्थों का विक्रय एवं भंडारण, खाद्य पदार्थों का कारोबार करना पाया गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा विक्रय हेतु खाद्य पदार्थ टारगेट इलायची रोस्टेड ब्रेड, सुमन टोस्ट, सरस घी एवं श्रीमूल घी सहित कुल 4 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत लिए गए।

इन नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई राजू सोलंकी एवं यशवंत कुमार शर्मा की टीम ने की है।
