BIG NEWS: CM शिवराज शुक्रवार को नीमच में, देर रात ADM - ASP पहुंचे दशहरा मैदान, तैयारियों का लिया जायजा, इन अधिकारियों को भी निर्देश, कार्यक्रम में क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े ये खबर
CM शिवराज शुक्रवार को नीमच में, देर रात ADM - ASP पहुंचे दशहरा मैदान, तैयारियों का लिया जायजा, इन अधिकारियों को भी निर्देश, कार्यक्रम में क्या कुछ रहेगा खास, पढ़े ये खबर
नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को नीमच पहुंचेगे। यहां सीएम शिवराज दशहरा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। सीएम इस कार्यक्रम में गांधी सागर से समूह जल प्रदाय योजना एवं नीमच मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास करेंगे। साथ ही चंगेरा में नवनिर्मित कृषि उपज मंडी का लोकार्पण भी करेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के नीमच में प्रस्तावित कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। इस पर अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नेहा मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बुधवार शाम दशहरा मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एडीएम एवं एएसपी ने मंच निर्माण, पंडाल निर्माण, आमंत्रित अतिथियों, मीडिया के प्रतिनिधियों हितग्राहियों के समुचित बैठने की व्यवस्था के लिए दीर्घा के निर्माण और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आने वाले आमजनों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के लिए स्टॉल लोकार्पण एवं भूमि पूजन की व्यवस्था आदि का मौके पर जायजा लिया।
साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर एस डीएम डॉक्टर ममता खेड़े, महाप्रबंधक उद्योग अमर सिंह मोरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।