NEWS : साध्वी वर्या विपुल प्रज्ञा श्रीजी मसा का जीरन में चातुर्मासीक प्रवेश इस दिन, निकलेगा भव्य जुलुस, समाजजनों में हर्ष और उत्साह का माहौल, पढ़े खबर

साध्वी वर्या विपुल प्रज्ञा श्रीजी मसा का जीरन में चातुर्मासीक प्रवेश इस दिन

NEWS : साध्वी वर्या विपुल प्रज्ञा श्रीजी मसा का जीरन में चातुर्मासीक प्रवेश इस दिन, निकलेगा भव्य जुलुस, समाजजनों में हर्ष और उत्साह का माहौल, पढ़े खबर

जीरन। जहां संत चरण पड़ते है, वहां पावनता और पुण्य अपने आप आ जाते है, और इस बार ये पुण्य अवसर जीरन की धरती को प्राप्त हो रहा है। एक अत्यंत शुभ, आध्यात्मिक और हर्षोल्लास से भरी खबर, विपुल प्रज्ञा श्रीजी मसा आदि ठाणा- 03 का चातुर्मास प्रवेश इस वर्ष 7 जुलाई, सोमवार को जैन आराधना भवन, जीरन में होने जा रहा है।

पूज्य विपुल प्रज्ञा श्रीजी मसा, जो कि सागर समुदायवर्तनी, मालवदेश दीपिका, मनोहर इंदु श्रीजी मसा की परंपरा की सुशिष्या शशिप्रभा श्रीजी मसा की सुशिष्या हैं, उनके साथ प्रिय वर्षा श्रीजी मसा और मोक्ष वर्षा श्रीजी मसा आदि ठाणा 03 भी इस चातुर्मास में सहभागिता करेंगी।

चातुर्मास प्रवेश जुलूस दिनांक 7 जुलाई, सोमवार को प्रातः 8:30 बजे, स्वर्गीय माधवलाल, स्व. चंद्रकला बाई मेहता के निवास चंद्र भवन, प्रतापगढ़ दरवाजा से नवकारसी के बाद आरंभ होगा। जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों प्रतापगढ़ दरवाजा, पाटीदार मोहल्ला,बस स्टैंड, सदर बाजार, नीम चौक होता हुआ जैन मंदिर पहुंचेगा। जहां जैन आराधना भवन में पूज्य श्री के मंगल प्रवचन आयोजित किए जाएंगे। प्रवेश स्वामीवात्सल्य का आयोजन स्व. नाथुलाल-पुष्पा बेन मारू परिवार की ओर से किया गया है।

इस चातुर्मास के दौरान नित्य प्रातः प्रवचन, तपश्चर्या और विशेष आराधनाएं आयोजित होंगी। जैन समाज में चातुर्मास को लेकर आनंद और उत्साह का वातावरण है, और तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 7 जुलाई, सोमवार प्रातः 8:30 बजे से इस पुण्य अवसर में आप भी सहभागी बनें, और अपने जीवन को आत्मिक ऊर्जा से भरे। चार मास संत संग का जो लाभ उठा लेता है, वो जीवन के हर संकट को मुस्कुराकर सह लेता है। जीरन में चातुर्मास प्रवेश, विपुल प्रज्ञा श्रीजी मसा 7 जुलाई को जैन आराधना भवन में