SHOK SANDESH : बाबूलाल अहीर का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को

बाबूलाल अहीर का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को

SHOK SANDESH : बाबूलाल अहीर का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को

नीमच। हमारे भाई, विनोद, प्रमोद अहीर के पिताजी, अशोक, किशोर, राजकुमार, दिनेश, मुकेश, कमल, महेश के चाचाजी, मेहुल के ताऊजी, मनुराज, अनुराग, हर्ष, सानिध्य, ऋषभ, यग्नेश, अंश, दर्श के दादाजी, दियानराज के परदादाजी स्व. श्री बाबूलाल जी अहीर का स्वर्गवास दिनांक- 16 मार्च 2025 को हो गया है। 

जिनका उठावना आज दिनांक- 19.03.2025 को शाम 4 बजे 61, राजस्व कॉलोनी गार्डन, नीमच मे रखा गया है।

शोकाकुलः कन्हैयालाल, मनोहरलाल अहीर एवं समस्त अहीर परिवार, नीमच

प्रतिष्ठान : दलाल बाबूलाल एंड कंपनी, दलाल मनोहर लाल एंड कंपनी, दिनेश प्रॉपर्टी ब्रोकर, विनोद इंटरप्राइजेज, कमल प्रॉपर्टी ब्रोकर, अहीर ग्लोबल

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।