उठावना: मदनलाल सोनी (मद्दी चाचा) का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज दोपहर में
उठावना: मदनलाल सोनी (मद्दी चाचा) का आकस्मिक निधन

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, मेरे एवं स्व. प्रहलादरॉय, स्व. बसंत सिंह, स्व. गिरवरसिंह के छोटे भाई, हेमंत, त्रिलोक, संजय, सुधीर, शरद, तपन, पीयूष, तपेश (बहादुर) के पूज्य चाचाजी, डुग्गू के पूज्य दादाजी, कमल, जितेश के पूज्य पिताजी श्री मदन लाल जी सोनी( मद्दी चाचा) का आकस्मिक देहावसान दिनांक- 13.09.2025 को हो गया है।
जिनका उठवाना आज दिनांक- 15.09.2025 सोमवार को दोपहर 03 बजे स्वर्णकार समाज मांगलिक भवन नीमच पर रखा गया है।
शोकाकुल- मुरारीलाल वर्मा एडवोकेट एवं समस्त झींगा परिवार, नीमच।
फर्म- प्रह्लाद रॉय बसंत सिंह सोनी, प्रतीक ज्वेलर्स, नेहा ज्वेलर्स, आर.ऐन ज्वेलर्स, श्री कृष्ण ज्वेलर्स, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।