BIG NEWS : अंधे मोड़ पर सड़क हादसा, पेपर से भरा ट्राला असंतुलित होकर पलटा, ड्राइवर और क्लीनर घायल, ग्रामीणों की मांग नहीं हुई पूरी, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

अंधे मोड़ पर सड़क हादसा

BIG NEWS : अंधे मोड़ पर सड़क हादसा, पेपर से भरा ट्राला असंतुलित होकर पलटा, ड्राइवर और क्लीनर घायल, ग्रामीणों की मांग नहीं हुई पूरी, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। तहसील क्षेत्र के ग्राम ताल के पास अंधे मोड़ पर रविवार शाम एक बार फिर एक ट्राला दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमे ड्राइवर और क्लीनर दोनों ही घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ग्राम ताल में रविवार शाम करीब 6 बजे करीब पीथमपुर से पेपर रोल भरकर कोटा की ओर जा रहा ट्राला क्रमांक- आरजे.53.जीए.1097 अंधे मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गया। 

ट्राले में सवार ड्राइवर विष्णु पिता रामपाल उम्र लगभग 27 साल निवासी ग्राम लादडीया, डिडवाना जिला नागौर राजस्थान एवं क्लीनर शैतान सिंह पिता नारायण सिंह उम्र लगभग 24 साल निवासी सीकर राजस्थान बुरी तरह से घायल हो गए। घायल ड्राइवर, क्लीनर को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को नीमच रेफर किया।

गौरतलब है कि, ताल के उक्त अंधे मोड़ पर आए दिन छोटी बड़ी वाहन दुर्घटना होती रहती है, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाने के बाद भी अंधे मोड़ पर प्रतीक चिन्ह तथा स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग ग्रामीणों ने की। लगातार आये दिन हो रही दुर्घनाओं के  बाद भी आज दिन तक इन जिम्मेदार विभाग ने कोई प्रभावी कार्यवाही नही की, जिसके कारण आमजनता हादसे की शिकार हो रही है।