NEWS : नगर की बेटी चाहत जागीरदार के 11 उपवास पूर्ण, वरघोडा निकाला, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, पढ़े रुपेश सारू की खबर
नगर की बेटी चाहत जागीरदार के 11 उपवास पूर्ण

रामपुरा। जैन समाज के आठ दिवसीय प्रदूषण महापर्व पर उपवास व कठिन त्याग, तपस्या का दौर चल रहा था। जिसके चलते नगर में भी जैन समाज के बालक-बालिकाओं द्वारा संयम रख उपवास किए गए, इसी कड़ी में न.प. अध्यक्ष सीमा-जितेंद्र जागीदार की बेटी सुश्री चाहत जागीरदार ने 11 उपवास की कठिन तपस्या कर समाज का ही नहीं नगर का नाम भी गोरवार्न्वित किया है।
जिसके बाद बुधवार को सुश्री चाहत जागीदार के 11 उपवास पूर्ण होने पर निज निवास से वरघोडा निकाला गया। जिसका नगर में आत्मिय स्वागत एवं अनुमोदना किया गया। वरघोडा नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ सिंघाड़ा गली जैन मंदिर स्थानक पहुंचा। जहां म.सा. द्वारा महा मांगलिक सुनाया गया एवं पालना करवाया गया। तत्पश्चात सभी का स्वामी वात्सल्य के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।