NEWS : बघाना पुलिस की सख्त कार्रवाई, 2 स्थाई वारंटी गिरफ्तार,एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता,पढ़े ये खबर
बघाना पुलिस की सख्त कार्रवाई, 2 स्थाई वारंटी गिरफ्तार,एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता,
नीमच।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर जिले में वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बघाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस के लिए अहम सफलता मानी जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान धारा 138 एनआई एक्ट के तहत लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में
गोपाल पिता हिरालाल शर्मा, निवासी गोकुलधाम कॉलोनी बघाना एवं
सुनील पिता गोपाल गोयल, निवासी कृष्णा नगर बघाना शामिल हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है और आमजन में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है। पुलिस का कहना है कि आगे भी फरार वारंटियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
इनकी रही सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक राधेश्याम दांगी, सउनि कैलाश सोलंकी, प्रधान आरक्षक दिलीप जाट, आरक्षक राहुल चंदेल एवं अनिल प्रजापति का विशेष योगदान रहा।
