BIG NEWS: आगजनी-पथराव, कहीं धरना, तो कहीं प्रदर्शन, बंद रहें बाजार, SP ने की मॉनिटरिंग, 24 घंटों में 4 आरोपी गिरफ्तार, मामला- पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या का, क्या है चित्तौड़गढ़ के हालत...! पढ़े इस खबर में

आगजनी-पथराव, कहीं धरना, तो कहीं प्रदर्शन, बंद रहें बाजार, SP ने की मॉनिटरिंग, 24 घंटों में 4 आरोपी गिरफ्तार, मामला- पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या का, क्या है चित्तौड़गढ़ के हालत...! पढ़े इस खबर में

BIG NEWS: आगजनी-पथराव, कहीं धरना, तो कहीं प्रदर्शन, बंद रहें बाजार, SP ने की मॉनिटरिंग, 24 घंटों में 4 आरोपी गिरफ्तार, मामला- पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या का, क्या है चित्तौड़गढ़ के हालत...! पढ़े इस खबर में

चित्तौडग़ढ़। शहर के गांधी नगर मोक्षधाम के पास मंगलवार देर रात सर्राफा व्यवसायी की हत्या के बाद बुधवार को चित्तौडग़ढ़ के बाजार बंद रहें। एक ऑटो व तरबूज की केबिन को आग लगा दी गई। कई जगह पथराव की घटनाएं हुई। पुलिस ने पीछे दौड़कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गांधी नगर निवासी व भाजपा के पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के 30 वर्षीय बेटे रतन सोनी मंगलवार रात मोक्षधाम की तरफ जा रहा था, तभी पांच-छह युवकों ने उस पर धारदार हथियार, लाठियों आदि से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसे गंभीरावस्था में सांवलिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया। उदयपुर ले जाते समय बानसेन के आसपास उसने दम तोड़ दिया। रतन की मौत की खबर मिलते ही शहर में माहौल गरमा गया। बड़ी संख्या में लोग सुभाष चौक पर एकत्रित हो गए और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग व नारेबाजी करने लगे। माहौल गरमाता देख शहर के विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

फुटेज में दिखे तीन आरोपी- 

पुलिस ने रातों-रात अभय कमाण्ड व मोक्षधाम के पास स्थित मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में कालू, गोलू व मीठाराम जी का खेड़ा निवासी राहुल सेन नजर आए।

रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन, एएसपी का वाहन घेरा- 

बुधवार को सुबह विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या के नेतृत्व में लोगों ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे माहौल गरमा गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू के वाहन को भी प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया। बाद में वहां मौजूद पुलिस जाप्ते ने लोगों को वहां से हटाया। इसके बाद सांदू का वाहन निम्बाहेड़ा मार्ग की तरफ चला गया। प्रदर्शन के दौरान ही रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बाजार बंद हो गए।

ऑटो व तरबूज की केबिन जलाई- 

सेतु मार्ग पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को सुबह खरडिय़ा महादेव के पास एक ऑटो को आग लगा दी। इसके बाद वहां नारेबाजी से माहौल गरमा गया। पुलिस जाप्ते ने प्रदर्शन कारियों को वहां से खदेड़ दिया। नगर परिषद से फायर ब्रिगेड पहुंची, इससे पहले ही ऑटो खाक हो गया। इसके बाद ईनाणी सीटी सेंटर के बाहर सड़क किनारे बनी केबिन में आग लगा दी गई, जिसमें तरबूज रखे हुए थे।

मोक्षधाम सहित कई जगहों पर पथराव- 

मोक्षधाम के पास नगर विकास की तरफ जाने वाले मार्ग को पुलिस ने गाडिय़ां लगाकर बंद कर दिया, ताकि समुदाय विशेष की बस्ती की तरफ प्रदर्शनकारी नहीं जा सके। वहां पुलिस जाप्ता भी तैनात हो गया। इस दौरान वहां अचानक पथराव शुरू हो गया। इससे पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इसके अलावा सुभाष चौक और ढूंचा बाजार में फ्लैग मार्च कर रही पुलिस पर भी पथराव किया गया। इससे माहौल और ज्यादा गरमा गया।

पुलिस ने पीछे दौड़कर खदेड़ा- 

प्रदर्शनकारी मोक्षधाम के बाहर से नारेबाजी करते हुए शहर की तरफ भागने लगे, तभी पुलिस ने भी उनके पीछे दौड़ लगाते हुए हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। कई प्रदर्शनकारी इधर-उधर गलियों में घुस गए, जिनका पुलिस ने वाहनों से पीछा कर वहां से भगाया।

सुभाष चौक पर धरना-प्रदर्शन

इसके बाद सांसद सीपी जोशी, विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, भाजपा नेता सुरेश झंवर, सागर सोनी सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता सुभाष चौक पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन सहित कई पुलिस अधिकारी और पुलिस जाप्ता भी वहां पहुंच गया। प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को मुआवजा व नौकरी देने तथा हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।

पच्चीस लाख का मुआवजा व नौकरी पर सहमति- 

चित्तौडग़ढ़ पहुंचे संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट ने प्रशासन की ओर से मृतक की पत्नी को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सरकारी नौकरी, 25 लाख रुपए मुआवजे और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय दिलवाने का दिया भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने मृतक के पिता जगदीश सोनी को ढाढस बंधाया और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानून के मुताबिक सजा दिलवाने का भरोसा दिलाया है। शहर के गोल प्याऊ स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीचंद कृपलानी, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, मृतक के परिवार के सदस्यों और समाज के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वार्ता की गई।

कलक्टर की अपील, सामाजिक सौहार्द न बिगड़े- 

जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। आमजन से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या अन्य किसी भी गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल नहीं हो।

चौबीस घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश- 

पुलिस ने रतनलाल सोनी की हत्या के आरोप में चौबीस घंटे में ही अथक प्रयास करते हुए कच्ची बस्ती गांधी नगर निवासी मुश्ताक खां (२९) पुत्र मुनीर खां पठान,ओछड़ी निवासी अरबाज खां उर्फ बिट्टू (२२) पुत्र मोहम्मद सलीम, कच्ची बस्ती गांधी नगर निवासी सोहेल मंसूरी उर्फ कालू (२२) पुत्र मुबारिक खां तथा छीपा मोहल्ला निवासी जुबैर (२२) पुत्र मोहम्मद हनीफ छीपा को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में फरार तीन फरार आरोपी कच्ची बस्ती गांधी नगर निवासी गोलू उर्फ वसीम पुत्र सद्दिक खां पठान, मीठाराम जी का खेड़ा निवासी राहुल पुत्र शंभूलाल सेन व कच्ची बस्ती गांधी नगर निवासी हुसैन कटोरा पुत्र रज्जाक खां की तलाश की जा रही है।

मृतक के पिता की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ मामला- 

पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि मृतक के पिता जगदीशचन्द्र पुत्र कैलाशचन्द्र सोनी ने कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे रतन पान खाने के लिए जाने की बात कहकर स्कूटी लेकर घर से निकला था। कुछ देर बाद सूचना मिली कि रतन के साथ मारपीट हुई है। प्रार्थी सांवलिया जी अस्पताल पहुंचा तो रतन लहूलुहान हालत में था। हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर लेकर रवाना हुए पर रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। प्रार्थी ने संदिग्ध लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एससी-एसटी सैल के प्रभारी उप अधीक्षक राजीव जोशी को सौंपी गई है।

बंद रहे चंदेरिया के बाजार- 

उप नगरीय बस्ती चंदेरिया में भी इस हत्याकाण्ड को लेकर बाजार बंद रहे। चंदेरिया में भी कई बार माहौल गरमाया, लेकिन पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया।

एसपी ने खुद की मॉनिटरिंग- 

पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन भी खुद मंगलवार देर रात तक कोतवाली में डेरा डाले रहीं। बुधवार को भी वे पूरे दिन शहर का दौरा कर हालत पर नजर रखते हुए अधिनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

संभाग के अन्य जिलों से बुलाया जाप्ता- 

उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों से भी पुलिस जाप्ते को चित्तौडग़ढ़ बुलाकर तैनात किया गया। अभय कमांड उदयपुर के इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल, बांसवाड़ा के पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह सहित आरपीएस व निरीक्षक स्तर के कई अधिकारी भी मंगलवार रात को ही चित्तौडग़ढ़ पहुंच गए। इन अधिकारियों ने बुधवार को पूरे दिन मोर्चा संभाले रखा। गौरतलब है कि हिम्मतसिंह देवल पहले चित्तौडग़ढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रह चुके है और यहां के बारे में उन्हें काफी कुछ अनुभव भी है। इसीलिए देवल को भी यहां बुलाया गया।