BIG NEWS : आज नीमच में सिद्ध गणेश प्रतिमाओं का वितरण,वास्तु दोषो के निवारण में असरकारक,कब कहा ओर कैसे मिलेगी मूर्ति,पढ़े खबर में

आज नीमच में सिद्ध गणेश प्रतिमाओं का वितरण,वास्तु दोषो के निवारण में असरकारक,कब कहा ओर कैसे मिलेगी मूर्ति,पढ़े खबर में

BIG NEWS : आज नीमच में सिद्ध गणेश प्रतिमाओं का वितरण,वास्तु दोषो के निवारण में असरकारक,कब कहा ओर कैसे मिलेगी मूर्ति,पढ़े खबर में

नीमच/  श्री चौपड़ा गणेश मंदिर समिति दशहरा मैदान नीमच के तत्वाधान में पहली बार वास्तु दोष के निवारण के लिए सबसे श्रेष्ठ मकराना से मंगवाई 4 इंच की दाहिनी सूंड वाली  सवा सौ से अधिक द्वार गणेश प्रतिमाओ को एवं सुपारियों को 5 पंडितों के द्वारा दस दिन तक सिद्ध करने के पश्चात आज अनंत चतुर्दशी के दिन हवन पूजन के पश्चात दोपहर 12 बजे के बाद से  इन सभी मूर्तियों को एवं सुपारियो को वितरित किया जाएगा,


इन सभी सिद्ध की गई  द्वार गणेश प्रतिमाओ को एवं सुपारियो को पांच विद्वान पंडितों के द्वारा 10 दिन पूजन ,अभिषेक,अर्चन एवं ग्यारह सौ गणपति अथर्वशीर्ष के द्वारा सिद्ध किया गया  है,

सिद्ध की गई द्वार गणेश प्रतिमा को घर,दुकान ,ऑफिस ,गोदाम आदि के मुख्य द्वार पर कुल दो मूर्तियां ( एक अंदर की तरफ और एक बाहर की तरफ) विराजमान करने  से उस स्थान के समस्त वास्तु दोष ,भूमि दोष आदि दूर हो जाते है एवं घर में सुख शांति,व्यापार में लाभ, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आदि सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान भी हो जाता है,

सिद्ध की गई गणपति स्वरूप सुपारियों को अपने घर या दुकान की तिजोरी में रखने से धन की वृद्धि होती है, समिति के अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग ने बताया कि सिद्ध की गई  ये सभी प्रतिमाएं सशुल्क और सुपारिया निशुल्क वितरित की जाएगी,


.