BIG BREAKING : नीमच के जवासा चौराहे पर बड़ा धमाका!मोके पर मची अफरा तफरी, फायर ब्रिगेड भी पहुंची, यु आग पर पाया काबू,पुलिसकर्मी भी तैनात,पढ़े ये खबर
नीमच के जवासा चौराहे पर बड़ा धमाका!मोके पर मची अफरा तफरी, फायर ब्रिगेड भी पहुंची, यु आग पर पाया काबू
नीमच / आज सुबह जवासा चौराहे स्थित एक टायर की दूकान मे अचानक आग लगने से हुए विस्फोट के बाद मोके पर हड़कंप मच गया, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड भी बुलावाई गई,
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जावसा भादवामाता चौराहे पर गंगा टायर नामक दूकान मे अचानक ही आग लग गई ओर उसके बाद एक बड़ा विस्फोट सा वहां देखने को मिला जिसके बाद मोके पर अफरा तफारी सी मच गई,आग काफ़ी भयानक थी ओर धमाके के चलाते फायर ब्रिगेड वहां बुलवानी पड़ी,
बताया जा रह हैँ की गैस की टंकीया दुकान मे होने के चलाते वहां विस्फोट हुआ, फिलहाल मोके पर आग पर काबू पा लिया गया हैँ,पुलिस भी मोके पर मौजूद हैँ,