MP ELECTION 2023 : नीमच में मतदान को लेकर युवाओं में उत्साह, पहली बार वोटिंग करने वाले भी पहुंचे केन्द्रो पर, दो सगी बहनें नेहा-सोनल ने भी यूं किया वोट, दिखी चेहरों पर ख़ुशी, पढ़े ये खबर

नीमच में मतदान को लेकर युवाओं में उत्साह

MP ELECTION 2023 : नीमच में मतदान को लेकर युवाओं में उत्साह, पहली बार वोटिंग करने वाले भी पहुंचे केन्द्रो पर, दो सगी बहनें नेहा-सोनल ने भी यूं किया वोट, दिखी चेहरों पर ख़ुशी, पढ़े ये खबर

नीमच जिले में विधानसभा चुनाव को इस बार ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटरों ने उत्सव के रूप में मनाया। काफी संख्या में लोगों ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं कई स्थानों पर मतदान प्रतिशत में इजाफा भी देखने को मिल रहा है, कई मतदान केन्द्रो पर सुबह से ही महिला पुरुषो की लम्बी लम्बी कतरे भी देखी गई तो वही युवा भी पीछे नहीं है, इस बीच कुछ ऐसे मतदाता भी देखने को मिले जो कि पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे थे। इन सभी के चेहरे पर पहला मतदान करने की खुशी साफ झलक रही थी। पूछने पर सभी का कहना था कि पहली बार मतदान करके अद्भुत खुशी मिली है। इसके साथ ही उन्होंने हमेशा इसी शिद्दत से मतदान करने की बात कही।

जवाहर नगर के मतदान केंद्र शा बा उ मा वि क्र 2 पर विस्तार कॉलोनी की दो सगी बहने भी हमें अपने मत का पहली बार प्रयोग करती मिली जिनसे हमने बातचीत भी की, पहली बार वोटिंग करने वाली नेहा गुर्जर ने बताया की हम दोनों बहनें है और दोनों पहली बार विधानसभा में वोट डाल रहे हैं। हम मतदान को लेकर उत्साहित थे,क्योकि अब तक सुना था की वोट ऐसे डालते है वैसे डालते है ,मम्मी के साथ पहले आई जरूर हु पर पता नहीं था कैसे वोट करते है,आज पूरी प्रक्रिया मेने खुद देखी तो अच्छा लगा,

वही सोनल गुर्जर ने कहा की मुझे हमेशा यह जानने की इच्छा थी कि आखिर वोट डालने की प्रक्रिया कैसी होती है। इसलिए मैंने पहले ही प्लान बना लिया था कि पहला वोट कैसे और किसे डालना है,वोट सोच समझ कर ही करना चाहिए,