NEWS: ग्राम चीताखेड़ा में धूमधाम से मनाया जायेगा हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा और विशाल भंडारे का आयोजन, ये सब भी रहेगा खास, पढ़े खबर
ग्राम चीताखेड़ा में धूमधाम से मनाया जायेगा हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा और विशाल भंडारे का आयोजन, ये सब भी रहेगा खास, पढ़े खबर
रिपोर्ट- आजाद मंसूरी
चीताखेड़ा। 33 करोड़ देवी देवताओं में सर्वाधिक पूजे जाने वाले और जन-जन के आस्था के केंद्र तथा उनके चरित्र ने जाति धर्म और संप्रदाय की संकीर्ण सीमाओं को लांगकर जन-जन को अनुप्राणित किए जाने वाले सनातनीयों के देवी देवताओं में सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले, रामायण महा ग्रंथ के सहपात्र हनुमान का चरित्र एक लोग नायक का चरित्र है। और उनकी इसी चरित्र ने उन्हें सार्वभौमिकता, सार्वदैशिक एवं सार्वकालिक लोकप्रियता प्रदान किए जाने वाले अंजनी पुत्र पवन सूत हनुमान का जन्मोत्सव गुरूवार को जीरन मार्ग पर सोभातलाई पर स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल चीताखेड़ा के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।
जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष महेन्द्र माली ने बताया है कि, गुरुवार को प्रातः 6:28 बजे मंदिर निर्माण भूमि पूजन, प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक महाप्रसादी (भण्डारा), विशेष हवन प्रातः 11:30 बजे, ढोल ढमाकों के साथ भव्य शोभायात्रा शाम 6 बजे प्रारंभ होगा। जो शनि मंदिर, राजीव कालोनी, चैनपुरा चौराहा, बस स्टैंड, जैन गली, नीम चौक, माणक चौक, शैख मौहल्ला, बड़ा गणपति मंदिर से परिभ्रमण करते हुए भटवाड़ा मौहल्ले में स्थित चमत्कारी बजरंग मंदिर पर विसर्जन होगा।
हनुमान जयंती को लेकर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल देकर न्यौता दिया गया है। संकटमोचन हनुमान जयंती पर्व को लेकर आवरी माता मुख्य दरवाजे से बस स्टैंड तक धर्म ध्वजा और वंदनवार बांधकर पूरे मुख्य मार्ग को भगवा रंग से भगवामय किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लें।