NEWS: जिला कलेक्टर के आदेश पर SDM ने सिंगोली में की जनसुनवाई, अब प्रति शुक्रवार होगा आयोजन, पढ़े आजाद नीलगर की खबर
जिला कलेक्टर के आदेश पर SDM ने सिंगोली में की जनसुनवाई, अब प्रति शुक्रवार होगा आयोजन, पढ़े आजाद नीलगर की खबर
सिंगोली। जिला कलेक्टर दिनेश जैन के सिंगोली दौरे के दौरान मीडिया द्वारा की गई मांग के बाद अब प्रति शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी की कोर्ट सिंगोली में लगेगी।
आमजन की सुविधा के लिये मीडिया द्वारा की गई मांग पर कलेक्टर दिनेश जैन ने आम जनसुनवाई करने एवं अनुविभाग से संबंधित मामलों का निपटारा सिंगोली में ही करने के लिए सप्ताह में एक दिन एसडीएम शिवानी गर्ग को नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। जिला कलेक्टर के आदेश से शुक्रवार को सिंगोली पहुंची एसडीएम शिवानी गर्ग ने तहसीलदार राजेश सोनी एवं नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी से लंबित प्रकरणो की जानकारी ली और उनका तत्काल निपटारा करने की बात कही।
पहले दिन एसडीएम ने तहसील कार्यालय में विभागीय जानकारी सहित लंबित प्रकरणो की जानकारी ली तथा 5 लोगों की जनसुनवाई भी की।
बता दें कि 11 मई को स्वछता सर्वेक्षण निरीक्षण के लिए सिंगोली आये जिला कलेक्टर दिनेश जैन से स्थानीय पत्रकारों ने सप्ताह में एक दिन एसडीएम कोर्ट लगाने की मांग की थी जिस पर कार्यवाही करते हुए 19 मई से ही एसडीएम को सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को सिंगोली में उपस्थित रहकर राजस्व संबंधी कार्यों का निपटारा करना होगा।
एसडीएम शिवानी गर्ग के सिंगोली में एक दिन उपस्थित रहने से तहसील क्षेत्र के सैंकड़ो लोगों को राजस्व कार्य के लिए जावद के चक्कर काटने से निजात मिलेगी।