NEWS: मिशन बेंचमार्क, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया पोस्टर का विमोचन, अब छात्र-छात्राओं को मिलेगी ये सुविधा, पढ़े खबर

मिशन बेंचमार्क

NEWS: मिशन बेंचमार्क, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया पोस्टर का विमोचन, अब छात्र-छात्राओं को मिलेगी ये सुविधा, पढ़े खबर

नीमच। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा जिले में जन सहयोग से शालाओं में छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाए जा रहे फर्नीचर के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन बेंचमार्क के पोस्टर का विमोचन किया। 

इस अभियान के तहत जन सहयोग से जिले के सभी प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। जिले के 15000 से अधिक छात्र-छात्राओं को मिशन बेंचमार्क के तहत जन सहयोग से फर्नीचर की सुविधा उपलब्ध होगी।

इस मौके पर सांसद सुधीर गुप्ता, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,  मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया, मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि पंचायत पदाधिकारी, संभाग आयुक्त डॉ. संजय गोयल, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर दिनेश जैन एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।