BIG NEWS: इंदौर में मौलाना का बयान, अब वाल्मीकि समाज में आक्रोश, शादाब खान के खिलाफ कार्यवाही की मांग, CM शिवराज के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन, पढ़े बबलू यादव की खबर
इंदौर में मौलाना का बयान
नागदा। इन्दौर के मौलाना शादाब खान द्वारा चंदन नगर इन्दौर में सफाईमित्रो को धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किया। जिसके बाद समस्त वाल्मिकी समाज में आक्रोश पनप रहा है। इसी क्रम में नागदा में वाल्मीकि समाज ने समाज को अपमानित करने वाले मौलाना शादाब खान पर एफआईआर दर्ज करने तथा उसका मकान धराशाही कार्यवाही करने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम ज्ञापन को सौपा।
समाजजनों ने ज्ञापन में बताया कि, चंदन नगर इन्दौर निवासी मौलाना शादाब खान द्वारा समाज के लोगो पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किया एवं हरिजन, मेहतर व नीच शब्दो से अपमानित किया। साथ ही समाज के लोगो को धमकी भी दी गई तथा लोगो को उकसाने का कार्य किया। हमारी मांग है कि, मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएं, और उसका मकान धराशाही किया जाएं, यह मांग समाजजनों ने की। शासन यदि मौलाना के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करेगा तो वाल्मिकी समाज अपने कार्य से हड़ताल करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।