BIG BREAKING : नीमच मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा अपडेट, सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास लाएं रंग, इतनी सीटों की और मिली मंजूरी, पढ़े खबर
नीमच मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा अपडेट
नीमच। मेडिकल काॅलेज को लेकर इस वक्त की एक और बड़ी खबर के साथ खुशखबरी भी सामने आ रही है। नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता लगातार मेडिकल काॅलेज में सुविधाओं और सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रयास कर रहे है, और उन्ही के प्रयासों से एक और बड़ी सौगात नीमच के मेडिकल काॅलेज को मिल ही गई।
दरअसल, पूर्व में नीमच के मेडिकल काॅलेज में 50 सीटों की मंजूरी सरकार की और से दी गई थी, जिसके बाद से ही लगातार सांसद सुधीर गुप्ता मेडिकल काॅलेज में छात्रों के लिए सीटे बढ़ाने को लेकर प्रयासरत थे, और अब हमारे गुप्ता जी के प्रयास रंग भी लाए। अब नीमच के साथ मंदसौर के मेडिकल काॅलेज में भी 50 और सीटे बढ़ गई है। कुल मिलाकर पूर्व में नीमच-मंदसौर मेडिकल काॅलेज में महज 50 सीटों पर छात्रों के दाखिले की अनुमति थी, जो अब बढ़कर सौ हो गई है, यानी दोनों कालेजों को सौ सीटों की मंजूरी मिल गई है।