NEWS : आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक, सामाजिक बंधुओं से विचार-विमर्श कर लिए गए निर्णय, पढ़े खबर
आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक,
मनासा, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान महाविर जयंती, हनुमान जयंती, रमजानपर्व व ईद पर्व आमजन द्वारा मनाया जावेगा, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को क्षैत्र मेआयोजक समिती व गणमान्य नागरिक, शांति समिती सदस्यो के साथ बैठक आदि हेतुनिर्देषित किया गया था
, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच एस एस कनेष, केमार्गदर्शन में एसडीओपी मनासा यषस्वी शिंदे व थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा ग्राम महागढ व जुनासात में आयोजक समिती, गणमान्य नागरिक, शांती समिती सदस्यों, की बैठक का आयोजन किया गया, मोहल्ला समिती, शांती समिती,रक्षा समिती की मिटींग ली जाकर त्योहार शांतीपुर्ण मनाने के लिये रूपरेखा तैयार की गयी है,
जिसमें शांति पूर्ण त्यौहार मनाने व प्रषासन व पुलिस का सहयोग हैतु वालेंटीयर नियुक्त करने के संबध में निर्देष दिये गये, उक्त बैठक के दौरान आयोजक समिती के सदस्य, गणमान्य नागरिक, व शांती समितीसदस्य व एसडीओपी मनासा, थाना प्रभारी मनासा, उनि फतेहसिंह आंजना,प्रआर राजकुमार उपस्थित रहै।