NEWS: जलेश्वर महादेव में लगा श्रद्धालुओं का तांता, भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का किया जलाभिषेक, पढ़े खबर

जलेश्वर महादेव में लगा श्रद्धालुओं का तांता,

NEWS: जलेश्वर महादेव में लगा श्रद्धालुओं का तांता, भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का किया जलाभिषेक, पढ़े खबर

हरवार। नीमच जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर गांव हरवार के पश्चिम में अरावली की घनी पहाड़ियों में स्थित अति प्राचीन प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण धार्मिक आस्था के केन्द्र जलेश्वर महादेव में सावन माह के चौथे सोमवार को शिव भक्तों का तांता लगा।सुबह से ही शिव भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया जो दिन भर चलता रहा दिनभर भोलेनाथ के दर्शन पूजन जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की कतारे लगी रही।

इस चौथे सावन सोमवार को नारायणगढ़ खेड़ी मगरी जीरन पिपलिया मंडी मल्हारगढ़ चीता खेड़ा पिपलिया जागीर रठाजना प्रतापगढ़ आदि दूरदराज शहर और नगर से शिव भक्तों का जमावड़ा रहा दिनभर महिला पुरुषों की अलग-अलग भजन कीर्तन पूजा पाठ में लेने  रहे।शिव भोले के जयकारों से जलेश्वर महादेव मैं बम बम भोले की स्वर लहरियों से शिवालय गूंज उठा। नारायणगढ़ खेड़ी मगरी से सैकड़ो की संख्या में लोग कावड़ यात्रा लेकर के आए।

डीजे की मधुर धुन पर हर किसी भक्त के पैर थिरक रहे थे नाचते गाते बरसते पानी में भीगते भक्ति का आनंद लेते सैकड़ो भक्त जलेश्वर महादेव पहुंचे गांव हरवार में कावड़ यात्रियों का भव्य अभिनंदन किया गया सभी कावड़ यात्रियों को अल्पाहार का आयोजन गांव के समाज सेवी युवाओं द्वारा किया गया ।