BIG NEWS: MP में बिजली उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका, इस माह से बिल में बढ़कर आएगी राशि !... आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर, पढ़े ये खबर
MP में बिजली उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका, इस माह से बिल में बढ़कर आएगी राशि !... आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर, पढ़े ये खबर
डेस्क। एमपी में एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली की दरों में वृद्धि कर दी है। वहीं नई दर लागू कर दी गई है। इसके बाद इंदौर-उज्जैन संभाग के 15 जिलों में बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में वितरण कंपनियों को 2.64% दरें बढ़ाने की मंजूरी दी थी।
जिसके बाद वृद्धि मंजूरी के हिसाब से दर वृद्धि बहुत ज्यादा नजर नहीं आ रही हालांकि बिजली कंपनी के अधिकारी का कहना है कि, अन्य शुल्क और फिक्स्ड चार्ज को मिलाकर उपभोक्ताओं के बिलों में 5 फीसद की वृद्धि देखी जा सकती है, वहीं 7 अप्रैल की रात से बिजली कंपनी के बिलिंग सॉफ्टवेयर में बढ़ी हुई दर लागू कर दी गई, जिसके बाद रीडिंग और पुरानी दर और नई वृद्धि के अनुपात का पता करने के लिए भी फार्मूला तैयार किया गया है।
मध्यप्रदेश में बिजली की नई दर 7 अप्रैल से लागू कर दी गई है। वहीं बिजली बिलिंग में 7 अप्रैल से नई दर के साथ ही अब मीटर शुल्क अनुपात से लगाए जाएंगे। इस मामले में अधीक्षक यंत्री ध्रुव कुमार शर्मा का कहना है कि 7 अप्रैल से पुरानी दर को खत्म कर दिया गया है। हालांकि रीडिंग में 30 दिन की कुल खपत देखकर रीडिंग निकाली जाती है। इसलिए इससे पहले कि राशि पुरानी दर पर जबकि 7 अप्रैल के बाद की राशि नई दर पर लागू की जाएगी।
बिजली अधिकारियों की माने तो 100 यूनिट तक के मीटर यूस करने वाले उपभोक्ताओं पर इस वृद्धि का कोई खासा अंतर नजर नहीं आएगा। वहीं शासन की सब्सिडी योजना का भी लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को मिलेगा। 150 यूनिट तक पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को बिल में 10 से 30 रूपये की वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही 200 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल में 50 रूपये से ज्यादा की राशि जोड़कर आएगी।