BIG BREAKING: नीमच CBN की टीम पहुंची निम्बाहेड़ा, इन तीन मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्यवाही, आखिर कौनसी दवाओं को किया जब्त, पढ़े ये खबर
नीमच CBN की टीम पहुंची निम्बाहेड़ा, इन तीन मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्यवाही, आखिर कौनसी दवाओं को किया जब्त, पढ़े ये खबर
नीमच। नशीले पदार्थों के तस्करों और तस्करों पर कार्रवाई के लिए एक विशेष अभियान में एक विशेष खुफिया जानकारी पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने निम्बाहेड़ा में मेडिकल स्टोर के मालिक के 3 मेडिकल स्टोर और आवासीय परिसरों की तलाशी ली, और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि, दबिश के दौरान मौके से विभिन्न प्रकार के मनोदैहिक पदार्थ और नारकोटिक्स ड्रग्स पाया गया। इसमें 12 हजार 585 एल्प्रोज़ोलम टैबलेट, 9 हजार 104 ट्रामाडोल टैबलेट, 5 ट्रामाडोल इंजेक्शन, 213 कोडीन फॉस्फेट सिरप की बोतलें बरामद की गई। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए प्रभावी पदार्थ और स्वापक औषधियों को जब्त किया गया। साथ ही एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों और उसमें बनाए गए नियमों के तहत 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रहीं है।