ELECTION NEWS : नीमच नगर पालिका चुनाव, वार्ड क्रमांक- 12 का चुनावीरण, मैदान में पूर्व सांसद नटराजन, प्रत्याशी विकास को दिए टिप्स, तो ये बड़ी बाते भी कहीं, भाजपाई खेमे में मची खलबली...! पढ़े ये खास खबर
नीमच नगर पालिका चुनाव, वार्ड क्रमांक- 12 का चुनावीरण, मैदान में पूर्व सांसद नटराजन, प्रत्याशी विकास को दिए टिप्स, तो ये बड़ी बाते भी कहीं, भाजपाई खेमे में मची खलबली...! पढ़े ये खास खबर
नीमच। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों ही दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस की और से पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने मोर्चा संभालते हुए नीमच नगर पलिका के अपने पार्षद उम्मीदवारों के लिए जनसंपर्क के साथ ही छोटी-छोटी सभाओं के माध्यम से मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रही है।
इसी कड़ी में आज मीनाक्षी नटराजन शहर के वार्ड न. 12 में पहुंची। जहां कांग्रेस प्रत्याशी विकास राव शिंदे के कार्यालय का उद्धघाटन तो किया ही। वहीँ वे वार्डवासियों से रूबरू भी हुई, नटराजन ने विकास से भी चर्चा की, और कुछ टिप्स उन्हें भी चुनाव सम्बंधित दिए।
नटराजन ने विकास से चर्चा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की, और कहां कि, मजबूती से खड़े हो। अपने प्रयास निरंतर जारी रखों, जनता जनार्दन है, उनका आशीर्वाद लेकर आगे बढ़े, वहीँ नकारात्मक नहीं होने की बात भी इस अवसर पर कहते हुए अपना संघर्ष जारी रखने को कहां।
इस मौके पर मीनाक्षी नटराजन ने मीडिया से बातचीत में कहां कि, कांग्रेस ने विकासवादी सोच वाले युवाओं को टिकट दिया है। उनमे से एक विकास है, ये एक ऐसे युवा है, जो कि पत्रकारिता क्षेत्र से आते है, ऐसे में ये समस्याओं को गहराई से समझने में भी सक्षम है। वहीँ नटराजन ने अपने उद्बोधन के दौरान यह भी कहां कि, विकास के लिए विकास को लाये।
गौर करने वाले बात ये है कि, नीमच का वार्ड न. 12 भाजपा का गढ़ मन जाता है, जहां भाजपाई प्रत्याशी चुनाव में पहले ही लीड लेकर आया हुआ रहता है, लेकिन इस बार पिक्चर कुछ और ही है। कांग्रेस ने यहां पत्रकारिता से जुड़े एक जमीनी युवा को चुनावी मैदान में उतरा है, जो कि अब तक के प्रचार-प्रसार में मतदाओं के बीच अपनी अलग ही छाप छोड़ता जा रहा है, इसके साथ ही कांग्रेस की कद्दावर नेता मीनाक्षी नटराजन वार्ड में आने के बाद विकास में एक नई ऊर्जा का संचार भी ले आई, ऐसे में भाजपाई खेमे खलबली मचना स्वाभाविक ही है।