NEWS: ग्वालटोली स्थित बालाजी मंदिर पर धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, तीन दिनों तक होंगे भव्य आयोजन, विशाल चलसमारोह, और भंडारा भी, पढ़े ये खबर

ग्वालटोली स्थित बालाजी मंदिर पर धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, तीन दिनों तक होंगे भव्य आयोजन, विशाल चलसमारोह, और भंडारा भी, पढ़े ये खबर

NEWS: ग्वालटोली स्थित बालाजी मंदिर पर धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, तीन दिनों तक होंगे भव्य आयोजन, विशाल चलसमारोह, और भंडारा भी, पढ़े ये खबर

नीमच। शहर के मध्य से होकर गुजर रहे महू-नसीराबाद हाईवे रोड़ पर ग्वालटोली स्थित दक्षिण मुखी, चमत्कारिक एवं प्राचीन विराट-विराय मारुति नंदन बालाजी मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर समिति द्वारा  भक्तगण के सहयोग से आगामी श्री हनुमान जन्मोत्सव तीन दिवसीय आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। 

जन्म उत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई है, आयोजन से जुड़ी अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देने की दृष्टि से मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा नियमित रूप से बैठक रखी जा रही है। जिसमे लिए गए निर्णय अनुसार  ग्वालटोली बालाजी मंदिर पर इस बार श्री हनुमान जन्मोत्सव 4 से 6 अप्रैल तक मनाया जाएगा।

आयोजन के प्रथम दिन रात्रि 8 बजे से आयोजित होने वाले संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या के साथ तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ होगा। सुंदरकांड पाठ व भजन कीर्तन सुप्रसिद्ध वैष्णव सत्संग मंडल, कानका द्वारा किया जाएगा। फिर 5 अप्रैल को शाम 6 बजे से भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। जिसमें ढोल-ढमाके, डीजे, ध्वजा, अखाड़ा, लेजम पार्टी के साथ श्री बालाजी महाराज आकर्षक घोड़ा बग्गी में विराजमान होकर नगर का भ्रमण करेंगे। चल समारोह ग्वालटोली क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्लों से होता हुआ देर रात्रि में मंदिर पर पहुंचकर संपन्न होगा।

6 अप्रैल को मंदिर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव विभिन्न आयोजनों के साथ मनेगा। जिसमें सुबह 9 बजे से हवन, दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक विशाल भंडारा, सायं 7:30 बजे से महाआरती होगी। उसके पश्चात 56 भोग लगाया जाएगा। फिर प्रसादी का वितरण होगा।

श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बीते दिनों आयोजित बैठक में मंदिर समिति के संरक्षक परसराम दीवान, किशन खलीफा, लोकेश रियार, नंदलाल बानिये, अध्यक्ष गोविंद सफा, उपाध्यक्ष सोहन थम्मार, कुन्दन पटेल, सचिव एड. मनोज प्रजापति, सह सचिव एड. प्रहलाद दीवान, कोषाध्यक्ष रतन सुराह, सह कोषाध्यक्ष विजय दीवान, प्रचार मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रवक्ता भीम भगत, मीडिया प्रभारी श्रवण शर्मा 'राज' व राम सिंह पटेल सहित अन्य सदस्य गण एवं श्री बालाजी महाराज के भक्तगण उपस्थित थे।