NEWS : जावद में मृत खाता धारक के परिजनों को मिला 4.5 लाख का बीमा क्लेम, परिजनों को सौंपा चैक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शाखा ने 24 घंटे में दिखाई तत्परता, पढ़े खबर

जावद में मृत खाता धारक के परिजनों को मिला 4.5 लाख का बीमा क्लेम

NEWS : जावद में मृत खाता धारक के परिजनों को मिला 4.5 लाख का बीमा क्लेम, परिजनों को सौंपा चैक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शाखा ने 24 घंटे में दिखाई तत्परता, पढ़े खबर

जावद। नगर में सड़क दुर्घटना में हुए मृत खाता धारक दशरथ राठौर के परिवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शाखा नीमच ने मानवता और तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटों में 4.5 लाख की बीमा राशि सौंप दी। दशरथ राठौर ने अपनी पुत्री जया राठौर के नाम से चाइल्ड प्लान ले रखा था, जिसके तहत शाखा प्रबंधक जितेंद्र भार्गव, बीएम सुनील शर्मा और एलएम मोहित बनोधा ने जावद पहुंचकर चेक परिजनों को सौंपा। 

शाखा प्रबंधक ने बताया कि दुर्घटना में निधन के बाद आवेदन किए जाने पर क्लेम राशि 24 घंटों में परिवार के खाते में जमा कर दी गई है। साथ ही आगे की शेष प्रीमियम अब एसबीआई लाइफ वहन करेगी तथा 13 वर्ष बाद जया राठौर के वयस्क होने पर मेच्योरिटी अमाउंट भी प्रदान किया जाएगा। परिवार ने त्वरित सहायता के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नीमच शाखा का आभार जताया।