NEWS : जाजू कॉलेज की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण, अपने पाठ्यक्रम के अनुसार सैंपल किये प्रिंट, इन्होंने किया दल का प्रतिनिधित्व, पढ़े खबर
जाजू कॉलेज की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की गृह विज्ञान की छात्राओं ने तारापुर ब्लॉक प्रिंटिंग एवं दाबू प्रिंटिंग यूनिट का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्राओं ने अपने पाठ्यक्रम के अनुसार स्वयं प्रायोगिक रूप से दाबू प्रिंटिंग के सैंपल प्रिंट किये एवं प्रिंटिंग की पूरी जानकारीयो को समझाया। गीता हैंड प्रिंटर्स के बनवारी लाल एवं पवन झेरिया के द्वारा छात्राओं को प्रिंटिंग विधि के बारे में समस्त जानकारी दी एवं पूरी यूनिट का भ्रमण करवाया।

विनय हैंड प्रिंटर्स के विनय कुमार ने भी अपनी प्रिंटिंग यूनिट का छात्राओ को भ्रमण करवाया एवं ब्लॉक प्रिंटिंग तथा प्रिंटिंग उद्योग से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की। वहीं छात्राओं ने प्रिंटिंग के सैंपल भी तैयार किये। तारापुर की यह कला पारंपरिक रही है, यहां की ब्लॉक प्रिंटिंग एवं दाबू मड प्रिंटिंग भारत में ही नहीं विदेशों में भी पसंद की जा रही है। दल का प्रतिनिधित्व गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि हरित एवं डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
