BIG BREAKING: नीमच में कोरोना की आहट, संक्रमित को अस्पताल लेकर पहुंची एम्बुलेंस, PPE कीट से लैस डॉक्टरों ने की जांच, फिर तत्काल उपचार भी, क्या वायरस से निपटने के लिए तैयार है हम...! पढ़े ये खबर

नीमच में कोरोना की आहट, संक्रमित को अस्पताल लेकर पहुंची एम्बुलेंस, PPE कीट से लैस डॉक्टरों ने की जांच, फिर तत्काल उपचार भी, क्या वायरस से निपटने के लिए तैयार है हम...! पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: नीमच में कोरोना की आहट, संक्रमित को अस्पताल लेकर पहुंची एम्बुलेंस, PPE कीट से लैस डॉक्टरों ने की जांच, फिर तत्काल उपचार भी, क्या वायरस से निपटने के लिए तैयार है हम...! पढ़े ये खबर

नीमच। देश के साथ मध्य प्रदेश में भी कोरोना से जुड़े कुछ मामले सामने आये है। ऐसे में प्रदेश सरकार के साथ जिला और अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी के चलते सोमवार को जिला अस्पताल में कुछ ऐसा हुआ कि, पहले तो वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए, लेकिन जब बाद में उन्हें माजरा समज आया तो वह भी वाह-वाह करने लगे। 

जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण और मरीजों को देखते हुए सोमवार को नीमच जिला अस्पताल में मॉकड्रिल आयोजित कि गई। इस दौरान सायरन बजाती एक एम्बुलेंस कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जिसके बाद पीपीई कीट पहने अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज की जांच भी की। साथ ही एम्बुलेंस को सेनेटाइजर भी किया गया। डॉक्टरों में मौजूदा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। 

मामले को लेकर डॉक्टर मनीष यादव का कहना है कि, कोरोना की आशंका को देखते हुए नीमच जिला चिकित्सालय में संक्रमण से संबंधी आपातकालीन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मॉकड्रिल आयोजित की गई। मॉकड्रिल के दौरान डॉक्टर महेंद्र पाटील, जिला चिकित्सालय का नर्सिंग और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

उन्होंने बताया कि, आने वाले दिनों में यदि कोरोना से सम्बंधित केसी भी स्थिति पैदा होगी है, तो उसके लिए अस्पताल में मौजूद आईसीयू एवं जनरल वार्ड में बेड तथा ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था है। तीनों ऑक्सीजन प्लांट चल रहे हैं। क्वालिटी भी मानक अनुसार है। दवाइयों का स्टॉक भी आवश्यक मात्रा में है।