NEWS: कंट्रोल रूम पर क्राइम मीटिंग, पुलिस कप्तान ने की प्रकरणों की समीक्षा, त्यौहारों पर बेहतर पुलिसिंग की कहीं बात, दिए ये दिशा निर्देश, पढ़े खबर

कंट्रोल रूम पर क्राइम मीटिंग

NEWS: कंट्रोल रूम पर क्राइम मीटिंग, पुलिस कप्तान ने की प्रकरणों की समीक्षा, त्यौहारों पर बेहतर पुलिसिंग की कहीं बात, दिए ये दिशा निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। जिले के नवागत पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने मंगलवार शाम कंट्रौल रूम पर जिले के सभी राजपत्रिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ क्राइम बैठक ली। पुलिस कप्तान जायसवाल ने बैठक में समस्त थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील रहकर अपने दायित्व निर्वाह करने का संदेश दिया। 

बैठक में लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाने, फरार आरोपियों की धरपकड़ और सीएम हैल्प लाइन की शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश पुलिस कप्तान जायसवाल ने दिए, इसके अलावा जिले में घटित अपराधों की समीक्षा भी की। बैठक में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं रखने के लिए आयोजित शांति समिति की बैठकों आयोजन करने और बैठक संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए। 

इन सभी के अलावा पुलिस कप्तान जायसवाल ने शहर सहित जिले के यातायात व्यवस्था की भी समीक्षा की। साथ ही बिना नंबर प्लेट, लावारिस वाहनों, माॅडिफाइड सायलेंसर और तेज आवाज निकालने वाले वाहनों के साथ लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए। 

उक्त बैठक में एएसपी नवलसिंह सिसौदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन, डीएसपी विमलेश उइके, डीएसपी वैशाली सिंह और समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।