NEWS : किसान नेता की शिकायत, और मंदसौर में छापामार कार्यवाही, दो रिश्वतखोरों को भेजा जेल, तो एक अब भी फरार, क्या बोले बद्रीलाल धाकड़, पढ़े खबर

किसान नेता की शिकायत

NEWS : किसान नेता की शिकायत, और मंदसौर में छापामार कार्यवाही, दो रिश्वतखोरों को भेजा जेल, तो एक अब भी फरार, क्या बोले बद्रीलाल धाकड़, पढ़े खबर

मंदसौर। केंद्रीय नारकोटिक से ब्यूरो कार्यालय पर किसान नेता बद्रीलाल धाकड़ की शिकायत पर सीबीआई द्वारा बड़ी छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी रिश्वत लेना दोषी पाया गया। सीबीआई की इस छापामार कार्यवाही में दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जेल भेज दिया गया। साथी रिश्वत लेने वाला अधिकारी अभिषेक अग्निहोत्री मौके से फरार हो गया। जिसकी सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है।

इस मामले को लेकर किसान नेता बद्रीलाल धाकड़ ने बताया कि, परिवार में पूर्व से ही अफीम का पट्टा था। किसी कारण पट्टा निरस्त हो गया था। लेकिन इस वर्ष 2024 में मुझे पुनः नारकोटिक्स विभाग द्वारा सीपीएस पद्धति के अंतर्गत पट्टा जारी किया गया। इस दौरान नारकोटिक्स से विभाग के अधिकारियों एवं गांव के मुखिया द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर मेने सीबीआई को सूचना दी सीबीआई के अधिकारियों ने 9 दिन तक मंदसौर में रहकर रिश्वत के मामले को गहनता से ट्रिपिंग की। जिसमें नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी अभिषेक अग्निहोत्री द्वारा 110000 रुपए की रिश्वत ली। जिसमें अधिकारी दोषी पाया गया इस कार्यवाही में मंदसौर पुलिस प्रशासन पूर्ण सहयोग रहा।

रिश्वत के मामले में दो अधिकारियों को जेल भेज दिया गया वहीं किसान नेता बद्रीलाल धाकड़ ने बताया कि यदि इस प्रकार से कोई भी अधिकारी किसानो से किसी प्रकार की रिश्वत या अवैध वसूली की जाती है तो मुझे या किसी जागरूक किसान से संपर्क करें और रिश्वत नहीं दे। यदि इस प्रकार से किसी भी विभाग का कोई भी अधिकारी रिश्वत लेता है या किसी के माध्यम से दिलवाता है तो इस प्रकार के मामले में रिश्वत लेना और रिश्वत देना दोनों अपराध की श्रेणी में आते हैं। बद्रीलाल धाकड़ ने कहा कि भारत सरकार इस प्रकार से नियम कानून बनाएं जिसमें अफीम उत्पादक किसानों को किसी अधिकारी को रिश्वत के रूप में ठगा नहीं जा सके।