BIG NEWS: उत्साह के साथ कार्यालय पहुंची पूजा शर्मा, धामनियां सरपंच पद की दावेदारी को तैयार, दमदारी से नामांकन किया दाखिल, ये भी रहें मौजूद, पढ़े खबर

उत्साह के साथ कार्यालय पहुंची पूजा शर्मा, धामनियां सरपंच पद की दावेदारी को तैयार, दमदारी से नामांकन किया दाखिल, ये भी रहें मौजूद, पढ़े खबर

BIG NEWS: उत्साह के साथ कार्यालय पहुंची पूजा शर्मा, धामनियां सरपंच पद की दावेदारी को तैयार, दमदारी से नामांकन किया दाखिल, ये भी रहें मौजूद, पढ़े खबर

नीमच। त्रि-स्तरीय पंचातय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद नीमच जिले में दावेदारियों का दौर भी शुरू हो गया है। यहां पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत पदों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रकिया जोरों-शोरों से शुरू हो गई है। जिलेभर में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रहवासी कार्यालयों में पहुंच नामांकन दाखिल करने की प्रकिया को पूरा कर रहे है। इसी क्रम में नीमच जिले के एक गांव में सरपंच पद की दावेदारी के लिए नारी शक्ति भी मैदान में दिखाई दी। 

जी हां, हम बात कर रहे है नीमच जिले के ग्राम धामनियां (झांझरवाड़ा) निवासी पूजा पति संजय शर्मा की। शुक्रवार को पूजा पति संजय शर्मा उत्साह के साथ कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने बड़ी ही दमदारी के साथ सरपंच पद की दोवदारी के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान देखने में आया कि, पूजा शर्मा के शुभचिंतक और उनके सहयोगी भी उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ कार्यालय पहुंचे। 

गौरतलब है कि, पूजा पति संजय शर्मा लंबे समय से ग्राम धामनियां सहित अन्य क्षेत्रों में समाजसेवा करने के साथ हर कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाती है। पूजा शर्मा क्षेत्र का एक उभरता हुआ चैहरा है। जिन्होंने सरपंच पद की दावेदारी की, और नामांकन भरा। एक तरह जहां पूजा शर्मा नारी शक्ति का अवतार है, तो वहीं दूसरी और समय के साथ चलने वाली महिलाओं में से है। उनके सरपंच पद की दावेदारी को देखते हुए ग्रमीणों में ही हर्ष का माहौल दिखाई दे रहा है। ऐसे में माना जा सकता है कि, यदि पूजा शर्मा की जीत होती है, तो आने वाले समय में ग्राम पंचायत धामनियां एक नया रूप ले ले सकती है।