NEWS : मल्हारगढ़ में स्वरोजगार मेला, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा भी पहुंचे, युवाओं व लाभार्थियों को किया संबोधित, पीएम मोदी के लिए ये बात, पढ़े खबर

मल्हारगढ़ में स्वरोजगार मेला

NEWS : मल्हारगढ़ में स्वरोजगार मेला, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा भी पहुंचे, युवाओं व लाभार्थियों को किया संबोधित, पीएम मोदी के लिए ये बात, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मल्हारगढ़। सोमवार को मल्हारगढ़ जनपद पंचायत में आयोजित स्वरोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों शासकीय व अर्ध शासकीय विभागों ने स्वरोजगार मेले में स्टोल लगाकर युवाओं को प्रेरित किया गया। साथ ही दिव्यांगों को ट्राई सायकिल भी वितरित की। मेले में सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहां कि, मोदी काल की खूबियां गिनाते हुए कहा कि आज दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे अंतिम व्यक्ति को भी स्वच्छ जल मिल रहा है। 

कांग्रेस ने भारत को विकसित करने की मंशा ही नही रखी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के राज में भारत आज विश्व गुरु बनने जा रहा है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत जिस गति से उभर कर खड़ा हुआ है, वो आज सभी के सामने है। हमे भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाना है। जिसमे हर व्यक्ति का सहयोग होना चाहिए।