BIG NEWS : कार में बैठाकर ले गया यहां, फिर युवती के साथ किया दुष्कर्म, परिजन पहुंचे थाने, मनासा के विनोद के खिलाफ FIR...! पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में, पढ़े खबर

कार में बैठाकर ले गया यहां

BIG NEWS : कार में बैठाकर ले गया यहां, फिर युवती के साथ किया दुष्कर्म, परिजन पहुंचे थाने, मनासा के विनोद के खिलाफ FIR...! पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। नगर के बस स्टैंड स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करने वाली युवती के साथ दुकान संचालक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत मनासा थाने भी पहुंची, और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती ने परिजनों के साथ सोमवार को मनासा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमे उसने बताया कि, आरोपी विनोद पिता कैलाशचंद्र शर्मा ने 2 जून को मुजे फोन लगाकर बुलाया और अपनी कार में बैठाकर जेतपुरा फंटे के समीप वाटर पार्क की तरफ ले गया, और मेरे साथ खोटा काम किया। फिर उसने यह बात किसी को भी ना बताने की बात कहीं। मामले में युवती और उसके परिजनों की और से मनासा थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। 

वहीं थाना प्रभारी एस.के यादव ने बताया कि, पीड़िता 20 दिन से इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर काम कर रही थी। जिसकी तनख्वा 6 हजार रूपए प्रतिमाह थी। पीड़िता ने बताया कि, उसके साथ दुष्कर्म किया गया। शिकायत पर मेडिकल कराया गया, और आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा- 376, 366, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।