टीम के साथ चित्तौड़ किले पर पहुंचे फिल्म निर्माता, पहली बार दुर्ग पर बनेगी फिल्म, जनता के सामने आएगा इतिहास, पढ़े राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला

टीम के साथ चित्तौड़ किले पर पहुंचे फिल्म निर्माता,

टीम के साथ चित्तौड़ किले पर पहुंचे फिल्म निर्माता, पहली बार दुर्ग पर बनेगी फिल्म, जनता के सामने आएगा इतिहास, पढ़े राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला

चित्तौड़ दुर्ग सहित राज्य के कुछ खास ऐतहासिक स्थलों की पर्यटन विभाग फिल्म बनाने जा रहा है, जो बालीवुड के पैडमैन फिल्म डायरेक्टर आर बाल्की बनाएंगे, बालकी ने शुक्रवार को खुद चित्तौड़ दुर्ग पर पहुंच कर लोकेशन भी देखी, यह पहली बार होगा कि सरकार चित्तौड़ दुर्ग सहित प्रदेश के हैरिटेज की शूटिंग कराकर फिल्म बनाएगी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के निर्देश पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्रसिंह की पहल पर विभाग डॉक्यूमेंट्री, लघु फिल्म, थीम बेस फिल्में बनाने जा रहा है, इसमें विशेष जगह की विशेष फिल्म और सभी की एक सामूहिक फिल्म शामिल है, खास बात ये है कि यह सिर्फ विजुअल या पिक्चर नहीं होगी, बल्कि स्टोरी बेस पर बनेगी,

ताकि दर्शकों को आकर्षित कर सके, पर्यटन विभाग ने इसके लिए फिल्म निर्माता आर बाल्की से अनुबंध किया, बालकी ने राजस्थान आकर लोकेशन देखना शुरू की, वे चित्तौड़गढ़ के नाम और फोटोग्राफ्स से इतने उत्साहित हुए कि जोधपुर के बाद अचानक सीधे चित्तौड़ किले की विजिट करने शुक्रवार सुबह अपनी 20 सदस्यीय टीम के साथ दुर्ग पर पहुंच गए, पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी ने व्यू पॉइंट, कुंभा महल, मीरा मंदिर, विजयस्तंभ, गोमुख कुंड, पदमिनी महल, सूरजपोल, कीर्ति स्तंभ, रतनसिंह महल आदि स्थल उन्हें दिखाए, पर्यटन विभाग के यशवंतसिंह हाडा भी साथ मौजूद रहे, फिल्म निदेशक बाल्की इससे पूर्व अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ चुप, पैडमैन, चीनी कम आदि फिल्में बना चुके हैं,

मार्च में हो सकती है, शूटिंग पर्यटन विभाग ये फिल्म जल्द तैयार करना चाहता है, बालकी लोकेशन देखने के बाद अब शूटिंग के लिए राज्य के चुनिंदा जगहों का समय तय करेंगे, पर्यटन विभाग एएसआई से अनुमति प्राप्त करने के बाद शूटिंग शुरू की जाएगी, संभव है की मार्च से ही शूटिंग शुरू हो सकती है,

चित्तौड़ में हो चुकी है, कई फिल्मों की शूटिंग, पहली बार सिर्फ हैरिटेज को समर्पित होगी... चित्तौड़ में इससे पहले गाइड व प्रेम रतन धन पायो जैसी हिट और दूसरी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, खुद सरकार की ओर से पूरी तरह हैरिटेज समर्पित फिल्म पहली बार बनेगी,

बालकी बोले- वाह क्या लोकेशन है, दुर्ग अवलोकन के दौरान डायरेक्टर बाल्की कहने लगे कि क्या फोर्ट है, क्या-क्या शूट करेंगे, फूल डे शूटिंग होगी, वह शहर के गोलप्याऊ चौराहा के पास भी पहुंचे, करीब तीन घंटे विजिट के बाद वे मुंबई निकल गए,