BIG NEWS: भरभड़िया फंटे पर केंट पुलिस की नाकाबंदी, सामने से आई फॉर्चूनर, फिर तस्करों ने तानी पिस्टल, तो खाकी ने भी ऐसे दिया जवाब, डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, अब ग्राम बिसलवास बामनिया के इन लोगों की तलाश, पढ़े ये खबर

भरभड़िया फंटे पर केंट पुलिस की नाकाबंदी, सामने से आई फॉर्चूनर, फिर तस्करों ने तानी पिस्टल, तो खाकी ने भी ऐसे दिया जवाब, डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, अब ग्राम बिसलवास बामनिया के इन लोगों की तलाश, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: भरभड़िया फंटे पर केंट पुलिस की नाकाबंदी, सामने से आई फॉर्चूनर, फिर तस्करों ने तानी पिस्टल, तो खाकी ने भी ऐसे दिया जवाब, डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, अब ग्राम बिसलवास बामनिया के इन लोगों की तलाश, पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में केंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम को 4 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय फॉर्चूनर कार के 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वहीं तीन आरोपी मोके से फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार सोमवार को सउनि कैलाश कुमरे द्वारा मुखबीर सुचना पर भरभड़िया फंटे पर मय फोर्स के नाकाबंदी की गई, इसी दौरान एक फॉर्चूनर कार क्रमांक- जीजे. 26.एन.2968 की पायलेटिंग करते हुए काले रंग की पल्सर बाइक से दो व्यक्ति आये। पायलेटिंग करने वाले दोनों लड़के मय बाइक मोके से भागने में सफल हो गये। किंतु सउनि कैलाश कुमरे एवं टीम द्वारा सुझबुझ से उक्त फॉर्चूनर कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने कार से बेरिकेट्स को जोरदार टक्कर मारी। जिससे कार असंतुलित होकर डिवाईडर से टकरा गई। 

इतने में एक आरोपी कंडक्टर साईड से बाहर आया जो पुलिस पार्टी पर देशी पिस्टल से फायर करता हुआ भरभड़िया की तरफ भागा। जैसे-तेसे टीम द्वारा ड्रायवर को अपने कब्जे में किया। वहीं उसके पास बैठे एक ओर व्यक्ति ने फायर करने के उद्देश्य से टीम के उपर पिस्टल तानी। जिसे टीम द्वारा सुझबुझ से अपने कब्जे में किया। 

पकड़े गये दोनो आरोपियों से नाम पता पुछते उन्होने अपना नाम- भुपेन्द्र पिता अचलाराम बांबु जाट (25) निवासी ग्राम निमानिया जिला- बाडमेर और भरतराम पिता सांवल राम परमार निवासी रेबारियों की ढाणी ग्राम मिठौडा जिला बाडमेर के रहने वाले बताये। वहीं फायरिंग करके भागने वाले व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया का होना बताया। साथ ही पल्सर गाड़ी से पायलेटिंग करने वालो का नाम पता पुछते कान्हा उर्फ कृष्णा नागदा तथा मुरारीलाल नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया के होना बताया। 

उक्त दोनो आरोपीयों के कब्जे वाली फॉर्चूनर की तलाशी लेते 20 कट्टों में कुल 4 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा होना पाया गया। उक्त डोडाचुरा तथा एक पिस्टल एवं 2 जिंदा राउण्ड सउनि केलाश कुमरे द्वारा जप्त किया जाकर आरोपी उक्त डोडाचुरा एवं वाहन किससे लाये एवं डोडाचुरा किसे देने जा रहे थे। इसके संबंध में आरोपीयों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।

यह गिरफ्तार, तो यह फरार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी भुपेन्द्र पिता अचलाराम बांबु जाट (25) निवासी ग्राम निमानिया जिला- बाडमेर और भरत राम पिता सांवल राम परमार निवासी रेबारियों की ढाणी ग्राम मिठौडा जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया। वहीं अब पुलिस फरार आरोपी फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा निवासी बिसलवास बामनिया, मुरारीलाल नागदा निवासी बिसलवास बामनिया और काना उर्फ कृष्णा नागदा निवासी बिसलवास बामनिया की तलाश में जुट गई है।