NEWS : सर्पदंश की अलग-अलग घटनाएं, और तीन लोगों की मौत, अब पीड़ि‍त परिवारों को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत, वारिसों को सौंपे 12 लाख रूपए, पढ़े खबर

सर्पदंश की अलग-अलग घटनाएं

NEWS : सर्पदंश की अलग-अलग घटनाएं, और तीन लोगों की मौत, अब पीड़ि‍त परिवारों को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत, वारिसों को सौंपे 12 लाख रूपए, पढ़े खबर

मनासा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व उपखण्‍ड मनासा किरण आंजना द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6 (4) के तहत सर्पदंश पीड़ि‍त तीन पीड़ि‍त परिवारों को 12 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। हासपुर निवासी भोनीशंकर पिता बालमुकुंद की 9 जुलाई 2025 को साप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि कांतिबाई को 4 लाख रूपये, गफार्डा निवासी संगीता कुमारी पति देवीलाल भील की 3 जुलाई 2025 को साप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतका के वारिस पति देवीलाल को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

इसी तरह बर्डियाजागीर निवासी कमलाबाई बैवा किशननाथ योगी की 6 अगस्‍त 2025 को साप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतका के वारिस बगदुनाथ पिता किशननाथ को 4 लाख लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार मनासा द्वारा आर्थिक सहायता के प्रकरण तैयार कर, एसडीएम मनासा को स्‍वीकृति के लिए प्रस्‍तुत किए गए थे।