NEWS : जाजू कन्या महाविद्यालय में मनाया ध्यान योग दिवस, छात्र-छात्राओं ने लिया जीवन में उतारने का संकल्प, ऐसे हुई कार्यक्रम की शुरुवात, पढ़े खबर

जाजू कन्या महाविद्यालय में मनाया ध्यान योग दिवस

NEWS : जाजू कन्या महाविद्यालय में मनाया ध्यान योग दिवस, छात्र-छात्राओं ने लिया जीवन में उतारने का संकल्प, ऐसे हुई कार्यक्रम की शुरुवात, पढ़े खबर

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. देवेश सागर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका ढलवानी के मार्गदर्शन में गणित के साथ ध्यान योग दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। 

कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम महाविद्यालय स्टाफ व छात्राओं द्वारा ध्यान योग करने के साथ इसे जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ देवेश सागर द्वारा निवास रामानुजन के 125 में जन्मदिवस पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए नंबर सिस्टम, ट्रांसडेंट बाउंड्रीज व रामानुजन संख्या के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं सुश्री अनीता धाकड़, विधि परमार, निहा गुर्जर तथा उर्मिला जाट द्वारा महान गणितज्ञ रामानुजन की जीवनी के साथ गणित की समस्याओं को सरलता से हल करने के रोचक तरीके बताए। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने अपने उद्बबोधन में रामानुजन द्वारा दी गई सर्वसमिकाओं व सिद्धांतों का उपयोग दैनिक जीवन में बताया । प्राचार्य द्वारा ध्यान प्रयोग को अपने जीवन में उतारने के साथ अपने दैनिक दिनचर्या में लाने के लिए छात्राओ को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका ढलवानी व सुश्री रोहिणी मालवीय एवं आभार प्रदर्शन डॉ. देवेश सागर द्वारा दिया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. बीना चौधरी डॉ विजया वाधवा, प्रो. हीर सिंह राजपूत, प्रो. संजय बिजोलिया के साथ संपूर्ण महाविद्यालयीन परिवार व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।