SHOK SANDESH : गोपाल पाटीदार का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना रविवार शाम को

गोपाल पाटीदार का निधन

SHOK SANDESH : गोपाल पाटीदार का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना रविवार शाम को

नीमच। स्वर्गीय नंदराम पाटीदार के पुत्र, स्व. जगदीश पाटीदार (लाला), स्व. कैलाश पाटीदार (कारूलाल) के छोटे भाई, शाश्वत (कान्हा) के पूज्य पिताजी, भावेश के दादाजी, नरेंद्र, विनोद, समरथ, नवीन (पत्रकार) के अंकल, गोपाल पाटीदार का देहांत दिनांक- 20.12.2024 को हो गया है। 

जिनका उठावना दिनांक- 22.12.2024 रविवार शाम 4 बजे निज निवास- सोन कुंवर कॉलोनी, खेड़ी मोहल्ला नीमच सिटी पर रखा गया है। 

शोकाकुल- केलवा पाटीदार परिवार, (केलूखेड़ा वाले)

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।