NEWS - मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत शिविर का आयोजन, शिविर में एएसपी श्री सुन्दर सिंह कनेश ने एक एक कर सुनी लोगों की समस्या, पढ़े खबर

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत शिविर का आयोजन, शिविर में एएसपी श्री सुन्दर सिंह कनेश ने एक एक कर सुनी लोगों की समस्या

NEWS - मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत शिविर का आयोजन, शिविर में एएसपी श्री सुन्दर सिंह कनेश ने एक एक कर सुनी लोगों की समस्या, पढ़े खबर

नीमच - माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन द्वारा 10 मई से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जनसेवा अभियान हेतु दूसरे चरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं सी.एम.हेल्पलाईन के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों/आवेदन पत्र/सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शिविर लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिये गये है।

आज दिनांक 18 मई को नीमच पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत सीएम हेल्पलाईन एवं आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच में किया गया। आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश द्वारा प्रत्येक आवेदक की समस्या से पृथक पृथक रूबरू होकर उनकी समस्या सुनी एवं शिविर में आये शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें।

उक्त शिविर में नीमच जिले के अलग अलग अनुभाग से शिकायतकर्ता शामिल हुए जिनकी पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें लम्बे समय से लम्बित थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कनेश द्वारा शिविर में आये लगभग 32 आवेदकों की शिकायतों को सुना जाकर शिकायतों की प्रगति से शिकायतकर्ताओं को अवगत भी कराया गया तथा अधिकतम आवेदकों की शिकायतों एवं सीएम हेल्पलाईन के आवेदन पत्रों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण भी किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत 31 मई तक जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा प्रतिदिन शिकायतकताओं के आवेदन पत्रों और सीएम हेल्पलाइन का निराकरण किया जावेगा। जिसमें राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। कि प्रतिदिन सीएम हेल्पलाईन से संबंधित शिकायतों की स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा कर एवं उनकी जो भी शिकायत है।

पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल करते हुये शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायें।शिविर के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री विमलेश उईके, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक ओ.एल.बारिया, प्रभारी सीएम हेल्पलाईन पु.अ.कार्यालय सउनि नागुलाल सुर्यवंशी सहित सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।