ANTIM YATRA : नहीं रहें जयरामदास केवलानी, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में
नहीं रहें जयरामदास केवलानी
नीमच। मेरे एवं स्वर्गीय मेघराजजी के ज्येष्ठ भ्राता, स्वर्गीय लेखुमलजी केवलानी के ज्येष्ठ पुत्र, रमेश, राजेश के पूज्य पिताजी एवं ललित, भगवानदास, दिनेश, हरिश, नविन, वैभव के बड़े पिताजी, अतुल, दीपक, भव्य, लक्ष्य के दादाजी जयरामदास जी केवलानी (मन्डी व्यापारी) का स्वर्गवास हो गया है।
जिसकी अंतिम यात्रा आज दिनांक- 28.01.2024, रविवार को अपने निज निवास E- 5 कृष्णा नगर, स्टेशन रोड़ से दोपहर 1 बजे शव वाहन द्वारा बघाना मुक्तीधाम ले जायी जाएगी।
शोकाकुल- घनश्याम केवलानी, उत्तमचंद केवलानी
फर्म- लेखुमल धन्नुमल, जयरामदास लेखुमल, मेघराज किराना बघाना, राजेश आलू भंडार, जे.के मेन्स वियर,
केवलानी कोचिंग क्लासेस, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।