BIG NEWS : कुछ दिनों बाद गूंजती किलकारियां, अब उसी घर में पसरा मातम, जिला अस्पताल में इलाजरत गर्भवती महिला की मौत, मामला स्नैक बाईट का, पढ़े खबर
कुछ दिनों बाद गूंजती किलकारियां

नीमच। कुछ दिनों बाद एक घर में किलकारियां गूंजने वाली थी, लेकर अब उसी घर में अचानक मातम पसर गया। सांप के डंसने के बाद नीमच जिला अस्पताल में इलाजरत महिला संगीता की रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि एक बजे मौत हो गई, फिर सोमवार की सुबह मृतिका संगीता का पीएम जिला अस्पताल में हुआ, और शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि, आठ माह की गर्भवती महिला बीते दिनों संगीता पति देवीलाल भील (23) जब अपने घर में सो रही थी, इसी समय उसे जहरीले सांप ने डस लिया। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया, और परिजन उसे देवरे पर लेकर पहुंचे थे। यहां से महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर हालत में महिला को आईसीयू में भर्ती किया गया, और उपचार के चलते बीती रात महिला की मौत हो गई।