WOW ! समय के साथ अपने कदम बढ़ाता रावत मीणा समाज, कुकड़ेश्वर में ये खास कार्यक्रम संपन्न, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान, प्रदेश अध्यक्ष सहित ये अतिथि रहें मौजूद, पढ़े खबर

समय के साथ अपने कदम बढ़ाता रावत मीणा समाज

WOW ! समय के साथ अपने कदम बढ़ाता रावत मीणा समाज, कुकड़ेश्वर में ये खास कार्यक्रम संपन्न, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान, प्रदेश अध्यक्ष सहित ये अतिथि रहें मौजूद, पढ़े खबर

मनासा। रावत मीणा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की नगरी कुकडेश्वर में 6 जुलाई रविवार को सम्पन्न हुआ। भोपाल से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, सोहन लाल मीणा, मनोहर मीणा (प्रदेश प्रवक्ता) आदि कार्यक्रम में बतौर अथिति शामिल हुए। कार्यक्रम में रावत मीणा समाज के लगभग 200 बच्चे उपस्थित रहें। 

कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक निरन्तर चलता रहा। अतिथियो द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र प्रदान कर मंच के माध्यम से सम्मानित किया। अतिथियो ने कार्यक्रम में उद्बोधन के दौरान बताया है कि जीवन मे शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा हमे बेहतर जीवन जीना सिखाती है। इस हेतु रावत मीणा समाज भी अपने बालक बालिकाओं को अनिवार्य रूप से शिक्षा दिलवाए। 

उक्त कार्यक्रम में बीजेपी मण्डल अध्यक्ष मदन रावत, रामकिशन रावत, कन्हैयालाल रावत, सुरेश रावत, हरिसिंह रावत, घनश्याम रावत सहित रावत मीणा समाज के वरिष्ठजन व युवा साथी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन दशरथ रावत कराड़िया द्वारा किया गया। कार्यक्रम समापन पश्चात सभी उपस्थित जन का सहभोज मन्दिर परिसर में हुआ।