BIG NEWS : मंदसौर में इंडियन आर्मी के हवलदार की मौत, अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, तो डॉक्टरों ने की पुष्टि, पवन बैरागी का नीमच जिले से गहरा रिश्ता, पढ़े खबर
मंदसौर में इंडियन आर्मी के हवलदार की संदिग्ध मौत

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। इंडियन आर्मी में पदस्थ हवलदार पवन कुमार बैरागी की मौत हो गई, पवन बैरागी आर्मी यूनिट मेरठ UP में तैनात थे, वे मंदसौर अभिनंदन कॉलोनी में मौजूद अपने घर एक महीने की छुट्टी पर आये हुए थे। जहां तबियत बिगड़ने पर सोमवार सुबह परिजन उन्हें जिला अस्पताल मंदसौर लेकर पहुंचे, और यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हवलदार पवन कुमार बैरागी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हासपुर तहसील मनासा में किया जाएगा। अंतिम यात्रा मंदसौर से पिपलियामंडी पहुंचने पर नगर के गांधी चौराहे पर गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।