BIG NEWS : नीमच में फर्जी रजिस्ट्री का भंडाफोड़, पूरे गिरोह का पर्दाफाश, मास्टर माइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, बघाना पुलिस की ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
नीमच में फर्जी रजिस्ट्री का भंडाफोड़
नीमच। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाने एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के पालन में एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया व सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं बघाना थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सागरियाके नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जमीनों के असली मालिक के स्थान पर नकली मालिक को खड़ा कर लाखों की जमीन का फर्जी अनुबंध करवाकर रजिस्ट्री करवाने का प्रयास करने वाले गिरोह के मास्टर माईड राहुल जाट सहित 03 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
आवेदक मानसिंह पिता अमरसिंह जाति राजपुत (73) व्यापार कृषि निवासी ग्राम लेवड़ा द्वारा एक लेखी आवेदन अनावेदक फर्जी अज्ञात मानसिंह पिता अमरसिंह राजपुत (39) निवासी धनेरिया कला, राहुल चोधरी पिता नंतराम चोधरी (20) निवासी ग्राम बागपिपलिया, मेहतापसिंह पिता केशरसिंह (29) निवासी ग्राम देवीपुरा पालसोडा, जीतेन्द्र जैन निवासी हुड़कों कालोनी और रामसिंह चौहान निवासी 15 जाकीर हुसैन गली बघाना सर्विस प्रोवाईडर अनुज्ञप्ती क्रं. SPO12743908202300330 नोटरी मनोहरलाल जायसवाल न्यायालय परिसर के विरुद्ध अपने अधिपत्य व स्वामित्व की कृषि भुमी मोजा ग्राम लेवड़ा स्थित खसरा नंबर- 04 रकबा 1.69 है।
जिसे फर्जी मानसिंह राजपुत ने सांठ-गांठ कर आरोपी राहुल चोधरी व मेहतापसिंह ने फर्जी स्टाम्प स्टाम्प वेण्डर रामसिंह चौहान व नोटरीकर्ता मनोहरलाल जायसवाल से मिलकर दिनांक- 17.05.2024 को फर्जी तरीके से मेरे स्वामित्व की जमीन को रुपये 30 लाख 37 हजार, तीस लाख सित्तीयासी हजार रुपये का सोदाकर दिया। उक्त आवेदन जांच से मामला फर्जी अनुबंध का पाया गया।
जिस पर आरोपी राहुल चोधरी पिता नंतराम चोधरी (20) निवासी ग्राम बागपिपलिया तहसील, मेहतापसिंह पिता केशरसिंह (29) निवासी ग्राम देवीपुरा पालसोडा व आरोपी पंकज पिता मुकुंदलाल माली निवासी लखमी थाना बघाना व फर्जी अज्ञात मानसिंह पिता अमरसिंह राजपुत (39) निवासी धनेरियाकला के विरुद्ध अपराध अपराध क्रमांक- 233/24 धारा- 419, 420, 466, 467, 468, 471, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान तथ्य मिले आरोपीगण के द्वारा मुल भुस्वामी का फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाया एवं इसके आधार पर उक्त भुमी के विक्रय के संबंध में फर्जी अनुबंध पत्र तैयार करवाया। प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी राहुल चोधरी, मेहतापसिंह, पंकज माली को गिरफ्तार कर पूछताछ करते आरोपियों द्वारा ऐसे भूमि मालिक जिनकी पुस्तैनी जमीन हो, या गरीब परिवार से हो की जमीनों को चिन्हित कर उन जमीनों के दस्तावेज अपने स्त्रोत से प्राप्त कर जमीन खरीदने वाले व्यक्ति को तलाश कर उसके साथ जमीन का सौदा करते एवं जमीन की रजिस्ट्री के समय मूल जमीन मालिक के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ा कर फर्जी अनुबंध पत्र लेखकर रजिस्ट्री करवा देते है।
गिरफ्तार आरोपी-
राहुल चोधरी पिता नंतराम चोधरी जाति जाट (22) निवासी ग्राम बागपिपलिया, मेहतापसिहं पिता केशरसिंह जाति सोधिंया राजपुत (29) निवासी देविपुरा पालसोडा थाना और पंकज माली पिता मुकुंदलाल माली (31) जाति माली निवासी ग्राम लखमी थाना बघाना है।
सराहनीय कार्य-
इस सराहनीयकार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सागरिया मय टीम का सराहनीय योगदान रहा है।