NEWS: मनासा से निकली पैदल दिव्यानंद कावड़ यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत, 9 अगस्त को पहुंचेगी उज्जैन, पढ़े खबर
मनासा से निकली पैदल दिव्यानंद कावड़ यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत, 9 अगस्त को पहुंचेगी उज्जैन, पढ़े खबर
मनासा। सावन के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही कई शिव भक्त बाबा महाकाल को रिजाने के लिए कावड़ यात्रा का आयोजन कर पैदल यात्रा कर रहे है। वहीं मनासा से उज्जैन तक कि पैदल कावड़ यात्रा के लिए श्री दिव्यानन्द कावड़ यात्रा संघ मनासा द्वारा 9 वीं कावड़ यात्रा का आयोजन रखा गया है। जिसमें कई कावड़ यात्रियों ने भाग लिया।
मनासा से 2 अगस्त मंगलवार से शुरू हुई पैदल कावड़ यात्रा 207 किलोमीटर की यात्रा 9 अगस्त को उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी पहुंचेगी। यात्रा संयोजक विजय नाना उदाशी ने बताया कि यात्रा मनासा के मंशापूर्ण महादेव मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ शुरू हुई। जगह-जगह यात्रियों के लिए रुकने की खाने पीने व स्वल्पहार की व्यवस्था भी की गई है।
प्रतिवर्ष कावड़ यात्रा में सैकड़ों कावड़ यात्री हिस्सा लेते है। 207 किलोमीटर यात्रा कर उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंच यात्रा का समापन होगा। आज मनासा नगर से शुरू हुई कावड़ यात्रा का नगर में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संगठन द्वारा फूलों से स्वागत किया।