BIG NEWS: CBN को मिली सुचना, तो टीम की राजस्थान में यहां घेराबंदी, लक्जरी बस की तलाशी, और खंगाल लिया काला सोना, मौके से तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ भी जप्त, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर
CBN को मिली सुचना, तो टीम की राजस्थान में यहां घेराबंदी, लक्जरी बस की तलाशी, और खंगाल लिया काला सोना, मौके से तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ भी जप्त, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर
नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के अधिकारियों ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर एंटी-ड्रग ऑपरेशन जारी रखते हुए बुधवार को चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे स्थित मंगलवाड़ चौराहे के सामने एक निजी बस को रोका, और कुल 2 किलो 360 ग्राम अवैध अफीम बरामद की।
जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा से उदयपुर चलने वाली निजी बस में एक व्यक्ति द्वारा अफीम ले जाने की पुख्ता सूचना मिली। फिर सीबीएन नीमच के अधिकारियों की टीम गठित कर मौके के लिए रवाना की गई। इस दौरान अधिकारियों ने बस की सफल पहचान कर बस को राधे कृष्ण रेस्तरां, मंगलवाड़, चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग के सामने रोका, और तलाशी ली।
जिसके परिणाम स्वरूप बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 360 ग्राम अफीम बरामद की। जिसे मौके से जप्त कर लिया गया। साथ ही एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अब मामले में आगे की जांच जारी है।