BIG NEWS : लक्जरी कार को रोका, तो मिली डोडाचूरा की बड़ी खैप, सिंगोली पुलिस की ये बड़ी कार्यवाही, राजस्थान के दो तस्करी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

लक्जरी कार को रोका, तो मिली डोडाचूरा की बड़ी खैप

BIG NEWS : लक्जरी कार को रोका, तो मिली डोडाचूरा की बड़ी खैप, सिंगोली पुलिस की ये बड़ी कार्यवाही, राजस्थान के दो तस्करी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थो तस्करों की धरपकड़ के संबंध में निर्देश जारी किये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक भूरालाल भाबर के नेतृत्व में टीम द्वारा कुल 140 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचुरा छिलका व एक सफेद रंग की अर्टिगा कार क्रमांक आरजे.52.TA.0360 सहित दो आरोपीयों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार, गुरूवार को मुखबीर की सुचना पर हमराह फोर्स अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व नाकाबंदी हेतु ताल कोज्या आम रोड़ आम्बा फण्टा ग्राम दोलतपुरा पर नाकाबंदी के दोरान ग्राम आम्बा तरफ से एक सफेद रंग की अर्टिगा कार क्रमांक आरजे.52.TA.0360 आती दिखी। जिसे हमराह फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी कर रोका। फिर कार की तलाशी में 140 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचूरा छिलका को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त किया। 

साथ ही वाहन के चालक जितेन्द्र पिता मुलचन्द जाट (24) निवासी सुरपुरा थाना बाबर जिला जयपुर व मुकेश पिता रुपचन्द्र प्रजापत (32) निवासी कालाहेडी थाना मसुदा जिला ब्यावर को मौके से गिरफ्तार किया। वाहन चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया, प्रकरण में अनुसंधान जारी है।