ANTIM YATRA : नहीं रहें गोपाल कृष्ण खंडेलवाल, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में
नहीं रहें गोपाल कृष्ण खंडेलवाल
नीमच। स्वर्गीय दरबारीलाल जी खण्डेलवाल के ज्येष्ठ पुत्र एवं किशन सुरेश हरीश, संतोष, बालकृष्ण के लघु भ्राता, प्रदीप कुमार खण्डेलवाल, महेश, अशोक, शैलेष के ज्येष्ठ भ्राता एवं चि. गौरव, सौरव के ताऊजी, विनीत दक्ष रियांश के दादाजी तथा अतुल के पिताजी श्री गोपाल कृष्ण खंडेलवाल का आकस्मिक देहावसान सोमवार दिनांक- 5.2.2024 को हो गया है।
जिसकी शवयात्रा हमारे निवास नर्बदा सदन, राज मंदिर टॉकीज के पीछे से शव वाहन द्वारा नीमच सिटी रोड़ स्थित मुक्तिधाम में दोपहर 3:00 बजे ले जाई जाएगी।
शोकाकुल- प्रदीप कुमार खण्डेलवाल, अतुल कुमार खण्डेलवाल एवं समस्त खण्डेलवाल (लाभी परिवार), नीमच, इंदौर, उज्जैन।
प्रतिष्ठान- दीपा इंटरप्राइजेस, नर्बदा इन्वेस्टमेंट एंड इंश्योरेंस सर्विसेज
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।