BIG NEWS : बघाना क्षेत्र से मासूम बालक लापता, जगह-जगह तलाश रहें परिजन, तो पुलिस भी कर रही खोज, नजर आते ही इन नंबरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर
बघाना क्षेत्र से मासूम बालक लापता

नीमच। शहर के बघाना थाना क्षेत्र से एक मासूम बालक के लापता होने से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में भी की, और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बघाना थाना क्षेत्र की एकता कॉलोनी निवासी दिनेश पारदी का पांच वर्षीय बेटा कार्तिक बीती रात कहीं चला गया, जिसे परिजनों ने पूरी रात तलाशा, लेकिन बालक का कोई पता नहीं चल पाया। गुमशुदा बालक कार्तिक के माता-पिता गुब्बारे बेचने का काम करते है।
परिजनों का कहना है कि, गुब्बारे बेचने के बाद घर लौटते समय कार्तिक पीछे-पीछे चल रहा था, और अचानक गायब हो गया। फिर वापस घर भी नहीं पहुंचा है। अगर उक्त बालक कार्तिक के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई भी जानकारी हो, तो तत्काल बघाना थाने के मोबाइल नंबर- 7049142030 एवं 9713299455 पर सूचना देवें।