BIG NEWS: लक्जरी कार में सफर करता तस्कर नरेन्द्र, कछालिया फंटे पर मिली गरोठ पुलिस, तलाशी में मिला लाखों का काला सोना, मौके से आरोपी गिरफ्तार, अब मंदसौर के भारतराम और भवानीमंडी के अजहर की तलाश, पढ़े खबर

लक्जरी कार में सफर करता तस्कर नरेन्द्र, कछालिया फंटे पर मिली गरोठ पुलिस, तलाशी में मिला लाखों का काला सोना, मौके से आरोपी गिरफ्तार, अब मंदसौर के भारतराम और भवानीमंडी के अजहर की तलाश, पढ़े खबर

BIG NEWS: लक्जरी कार में सफर करता तस्कर नरेन्द्र, कछालिया फंटे पर मिली गरोठ पुलिस, तलाशी में मिला लाखों का  काला सोना, मौके से आरोपी गिरफ्तार, अब मंदसौर के भारतराम और भवानीमंडी के अजहर की तलाश, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में, गरोठ एएसपी महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी श्रीमती सोनु परमार के मार्गदर्शन में चलाये जा रहें अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम, धरपकड़ एवं नशामुक्ति अभियान के तहत गरोठ थाना प्रभारी बी.एस. गौरे के कुशल निर्देशन में अवेध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। 

जानकारी के अनुसार दिनांक- 12 अक्टूबर को एसआई भारत कटारा को मुखबीर की सूचना मिली कि, एक व्यक्ति कार में सीतामऊ से गरोठ होते हुए राजस्थान की और अफीम किसी को देने वाला है। सूचना विश्वसनीय होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीआई गौरे के निर्देशन में टीम का गठन किया गया, और तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु टीम रवाना की। 

टीम ने कछालिया फंटे पर नाकाबंदी की। इसी दौरान एक सफेद रंग की i-20 कार शामगढ़ की और से आते दिखी। जिसे पुलिस ने रोका, और तलाशी ली, तो कार में कुल 2 किलो 900 ग्राम अवेध मादक पदार्थ अफीम मिली। जिसकी कीमत 3 लाख बताई गई है। पुलिस ने मौके पर ही कार्यवाही करते हुए काला सोना और कार क्र. RJ.20.CF.3400 जप्त की। 

पूछताछ में आरोपी नरेन्द्र ने बताया कि, वह उक्त अफीम भारतराम पाटीदार निवासी ग्राम गंगाखेडी मन्दसौर से लाया है, और अजहर पिता अजीज नीलगर निवासी भवानीमण्डी जिला झालावाड़ को देने जा रहा था। कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र को विधिवत गिरफ्तार किया, और आरोपियों के विरुध्द गरोठ थाने में अपराध क्रमांक- 430/22 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया। 

यह गिरफ्तार, तो यह फरार- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से आरोपी नरेन्द्र पिता श्रवण सिंह राजपुत (30) निवासी ग्राम महुआ थाना सीतामऊ को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस अब फरार आरोपी भारतराम पाटीदार निवासी ग्राम गंगाखेडी मन्दसौर और अजहर पिता अजीज नीलगर निवासी भवानीमण्डी की तलाश में जुट गई है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बी.एस. गोरे थाना प्रभारी गरोठ, उनि. नितिन कुमावत, भारत कटारा, आरक्षक तुलसीराम, रिंकु राजपुत और राहुल पांचाल का सराहनीय योगदान रहा।