BIG NEWS: प्रदेशव्यापी अभियान, SP सूरज कुमार वर्मा के निर्देश, फिर नीमच सिटी व मनासा पुलिस की काम्बिंग गश्त, कई ठिकानों पर दबिश, कुल 29 स्थाई, गिरफ्तारी और इनामी वारंटियों को धरा, टीम में यह अफसर और जवान शामिल, पढ़े ये खबर

प्रदेशव्यापी अभियान, SP सूरज कुमार वर्मा के निर्देश, फिर नीमच सिटी व मनासा पुलिस की काम्बिंग गश्त, कई ठिकानों पर दबिश, कुल 29 स्थाई, गिरफ्तारी और इनामी वारंटियों को धरा, टीम में यह अफसर और जवान शामिल, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: प्रदेशव्यापी अभियान, SP सूरज कुमार वर्मा के निर्देश, फिर नीमच सिटी व मनासा पुलिस की काम्बिंग गश्त, कई ठिकानों पर दबिश, कुल 29 स्थाई, गिरफ्तारी और इनामी वारंटियों को धरा, टीम में यह अफसर और जवान शामिल, पढ़े ये खबर

नीमच। प्रदेशव्यापी वारंट तामिली अभियान के तहत एसपी सुरज कुमार वर्मा, एसपी सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन में एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में जहां एक और बीती दिनांक- 10 दिसंबर को काम्बिंग गश्त के दौरान नीमच सिटी पुलिस ने 12 स्थायी वारंटी सहित कुल 14 वारंटियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। तो वहीं मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी एवं टीम द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान वारंटीयो की तलाश, उनके निवास स्थान और अन्य ठिकानों पर दबिश देते हुए कुल 13 स्थाई/गिरफ्तार वारंटियों सहित 5 हजार के एक उदघोषीत ईनामी वारंटी को भी गिरफ्तार किया। 

नीमच सिटी थाने की सरहानीय कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी करणीसिंह शक्तावत, उनि. भगवतसिंह तंवर, वर्षा यादव, सउनि. रामनारायण दहिया, विजेश यादव, प्रआर ईश्वरसिंह सिसौदिया, दिलीप जाट, लोकेश आर्य, देवीसिंह चौहान, मनोहर बैरागी, रमेश रायल, तेजप्रकाश धारवाल, सुनील वर्मा, ओमप्रकाश सांखला, नाहरसिंह राठौर, अजीत कुमावत, विनोद फलसावदिया, आरक्षक भेरूसिंह सिसौदिया, अशोक चौहान, माधव हाड़ा, राकेश मीणा, बसंत झोडिया और महिला आरक्षक ज्योति बानिया का महत्तवपुर्ण योगदान रहा।

वहीं मनासा पुलिस की कार्यवाही के दौरान मनासा थाना एवं अअपु कार्यालय पुलिस टीम के उनि. फतेहसिंह आंजना, आजाद मोहम्मद खान, सउनि. आनंद निषाद, डी.एस तिवारी, महेश गिरोटिया, दिवान सिह, प्रआर विजय गुनेरा, आरक्षक पंकज राठोर, जितेन्द्र सोलंकी, अनिल असवार, अशोक, जितेन्द्र जाटव, अनिल धाकड, दीपक सेन, देवेन्द्र, श्यामसिह, धर्मेन्द्र सिंह, अनिल धनगर, पंकज भलवारा, एस.ए.एफ आरक्षक मनोहर टेलर व मनीश, महिला आरक्षक पुजा और शेफाली का सराहनीय योगदान रहा।